पीएम नरेंद्र मोदी 27 जनवरी को आएंगे धनबाद

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 27 जनवरी को धनबाद में सिंदरी खाद कारख़ाने का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान वे एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धनबाद की धरती से चुनावी बिगुल फुंकने का काम भी करेंगे।22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर का उद्घाटन करने के एक सप्ताह के अंदर प्रधानमंत्री मोदी का झारखंड दौरा खास होगा। राज्य में इसे लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा के अभियान का प्रारंभ माना जा रहा है। धनबाद दौरे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कोडरमा, गिरिडीह और धनबाद लोकसभा के प्रमुख भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं से अलग से मुलाकात करेंगे। इनके साथ प्रधानमंत्री चुनाव तैयारियों को लेकर चर्चा भी करेंगे।

हालाकिं पीएम की सभा धनबाद में कहां होगी। इस पर अभी तक बहुत कुछ साफ नहीं हो सका है। सभा के संबोधन के दौरान पीएम मोदी कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। पीएम मोदी सरकारी कार्यक्रम में शामिल होंगे साथ ही भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जोश भी भरेंगे।

इन लोकसभा सीटों पर निशाना साधेंगे पीएम..
धनबाद के अगल-बगल में गिरिडीह, कोडरमा, गोड्डा, दुमका सीट हैं। गोड्डा, दुमका लोकसभा क्षेत्र से सटे बिहार के जुमई, बांका व भागलपुर लोकसभा सीट है। पीएम की सभा का असर इन क्षेत्रों पर पड़ेगा। वहीं धनबाद लोकसभा क्षेत्र के समीप ही बंगाल का आसनसोल व पुरुलिया लोकसभा क्षेत्र है। यहां भी प्रधानमंत्री का सभा का असर पड़ना तय है। बात में क्लस्टर स्तरीय बैठक में वोट प्रतिशत बढ़ाने से लेकर टिप्स दिए गए।

 

×