रांची को न्यू ईयर गिफ्ट, पीएम मोदी ने लाइट हाउस प्रोजेक्ट की रखी आधारशिला..

नए साल के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6 राज्यों को लाइट हाउस प्रोजेक्ट के रूप में तोहफा दिया है। आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये उन्होंने ग्लोबल हाउसिंग टेक्नोलॉजी चैलेंज-इंडिया (GHTC) के तहत अगरतला (त्रिपुरा), रांची (झारखंड), लखनऊ (उत्तर प्रदेश), इंदौर (मध्य प्रदेश), राजकोट (गुजरात) और चेन्नई (तमिलनाडु) में लाइट हाउस प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी। पीएम मोदी के ये कार्यक्रम शहरी भारत की रूप रेखा बदलने की दिशा में अहम कदम साबित होंगे।

पीएम मोदी ने कहा, ”ये प्रोजेक्ट आधुनिक तकनीक और इनोवेटिव प्रोसेस से बनेंगे। इसमें कंस्ट्रक्शन का समय कम होगा और गरीबों के लिए ज्यादा अफॉर्डेबल और कम्फर्टेबल घर तैयार होंगे”. उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए धुर्वा में प्रस्तावित लाइट हाउस प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया। बता दें की रांची में कुल 133.99 करोड़ रुपये की परियोजना के तहत 1,008 आवासीय इकाइयों का निर्माण होना है। लाइट हाउस प्रोजेक्ट में 315 वर्गफीट का वन बेडरूम फ्लैट दिया जायेगा।

ये परियोजनाएं पारंपरिक तौर पर ईंट व कंक्रीट वाले निर्माण के मुकाबले कहीं अधिक तेजी से यानी महज बारह महीने के भीतर रहने के लिए तैयार मकानों को प्रदर्शित और वितरित करेंगी। सभी मकान उच्च गुणवत्ता के साथ किफायती और टिकाऊ भी होंगे। फैब्रिकेटेड सैंडविच पेनल सिस्टम के तहत फ्लैट बनाए जाएंगे। फ्लैट के बीम, कॉलम और दीवारों की पेनल पहले ही फैक्टरी से तैयार होकर कार्यस्थल पर आएंगे, जहां उन्हें फिट करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×