पीएम मोदी वायुसेना के विशेष विमान से आयेंगे देवघर, 16835 करोड़ की योजनाओं का करेंगे शुभारंभ..

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जुलाई को वायुसेना के विशेष विमान से दिल्ली से सीधे झारखंड के विश्व प्रसिद्ध देवभूमि देवघर आने वाले हैं। मुख्य सचिव सह स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री कुल 16835 करोड़ की 25 योजनाओं का शिलान्यास एवं शुभारंभ करेंगे। इसके तहत प्रधानमंत्री 6565 करोड़ की कुल 12 योजनाओं का शिलान्यास एवं 10270 करोड़ की कुल 13 योजनाओं का शुभारंभ करेंगे। इनमें सबसे महत्वपूर्ण देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन शामिल है। इसके अलावा देवघर एम्स में 250 बेड के वार्ड का भी उद्घाटन पीएम मोदी करेंगे। रांची टाटा फोर लेन हाइवे के साथ नेशनल हाइवे, रेलवे से जुड़ी विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन या शिलान्यास भी करेंगे। गैस पाइप लाइन, एलपीजी बॉटलिंग प्लांट का शिलान्यास भी होना है।

अरुण कुमार सिंह ने बताया कि इन योजनाओं में मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवेज की कुल 5797 करोड़ की 8 योजनाएं, मिनिस्ट्री ऑफ पेट्रोलियम एंड नेचुरल गैस की 224 करोड़ की एक योजना एवं मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे के तहत 544 करोड़ की तीन योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। जबकि, मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाइवेज की कुल 5071 करोड़ की पांच, मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन की 401 करोड़ की एक, मिनिस्ट्री ऑफ पेट्रोलियम एंड नेचुरल गैस की 2755 करोड़ की तीन, मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे के तहत 901 करोड़ की दो, मिनिस्ट्री ऑफ टूरिज्म के तहत 39 करोड़ की एक एवं मिनिस्टी ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर के तहत 1103 करोड़ की एक योजनाओं का शुभारंभ करेंगे।

देवघर के लिए आठ आईपीएस की तैनाती..
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देवघर दौरे को लेकर सुरक्षा की पूरी तैयारी कर ली गई है। विधि-व्यवस्था संधारण के लिए देवघर में आठ आईपीएस अधिकारियों की तैनाती की गई है। राज्य पुलिस मुख्यालय ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। आदेश के मुताबिक, पुलिस मुख्यालय के एसपी धनंजय कुमार सिंह, जैप-4 बोकारो के कमांडेंट अश्विनी कुमार सिन्हा, जैप-3 कमांडेंट प्रियदर्शी आलोक, जेएपीटीसी पदमा के एसपी किशोर कौशल, जैप-8 पलामू की कमांडेंट निधि द्विवेदी, जमशेदपुर रेल एसपी ऋषभ कुमार झा, वायरलेस एसपी विनीत कुमार और एएसपी गिरिडीह हरीश बिन जमां को देवघर में तैनात किया गया है।