झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा था खिलाड़ियों को तंगहाली और मुफलिसी में नहीं जीना पड़ेगा। सरकार सबके लिए सोच रही है और जल्द ही खिलाड़ियों को सरकार सौगात देगी। अब वह दिन आ गए हैं. झारखण्ड सरकार खिलाड़ियों को नौकरी देने की अंतिम तैयारी में है। इसके खिलाड़ियों के नामों को शॉर्टलिस्ट किया जा रहा है। सीधी नियुक्ति के लिए खेल विभाग ने 19 खिलाडियों को शॉर्टलिस्टेड किया है। विभाग द्वारा 30 अक्टूबर 2020 को सीधी नियुक्ति के लिए दूसरी बार विज्ञापन जारी किया गया था।
खिलाड़ियों की सीधी नियुक्ति प्रक्रिया के दूसरे दौर में तकरीबन 799 आवेदन मिले थे। इनमें से 23 खिलाड़ियों को योग्य पाया गया। इनमें से 4 खिलाड़ियों के मामले में उठे विवाद को देखते हुए उन्हें लिस्ट से बाहर कर दिया गया है। अब 19 प्लेयर्स के सभी सर्टिफिकेट्स की जांच खेल विभाग करने में लग गया है।
जिन खिलाड़ियों का डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन होना है..
गणेश कुमार महतो, बिरसी मुंडू, लखी मंडल, भीष्म कुमार, बबलू कुमार, मनीषा सिंह, वसीउल हसन, कुमारी प्रियंका, सुनीता गाड़ी, मीनू मुंडा, इंदू मुंडा, रंधीर उरांव, बिप्लव कुमार झा, प्रतिमा कुमारी, धनंजय गौतम, चंदन कुमार, गीता खलखो, अविनाश कुमार गंझू, अर्पणा कुमारी. खेल विभाग ने मंगलवार को इन खिलड़ियों को अपने अपने सर्टिफिकेट के साथ मोरहाबादी कार्यालय के पते पर बुलाया है।
33 प्लेयर्स पहले से हैं फाइनल..
बता दें की खेल विभाग द्वारा 2019 में भी सीधी नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। इसके बाद फरवरी मार्च, 2020 में 33 खिलाड़ियों को स्क्रूटनी के बाद फाइनल किया गया था। अब उम्मीद की जा रही है कि खेल निदेशालय के स्तर से 19 प्लेयर्स की स्क्रूटनी के बाद लिस्ट को खेल विभाग को भेजा जायेगा। इसके बाद सीएस की अध्यक्षता वाली सेलेक्शन कमिटी के पास यह संचिका जायेगी। वहीं से इस पर निर्णय लिया जायेगा। सब ठीक रहा तो 52 (33 औऱ 19) खिलाड़ियों के मामले में अंतिम रुप से यही कमिटी तय करेगी कि कितने खिलाड़ियों को किस-किस विभाग में योग्यता के हिसाब से तैनात किया जाये।