दुमका मेडिकल कॉलेज में 100 सीटों पर दाखिले की अनुमति..

रांची: नेशनल मेडिकल कमीशन ने दुमका मेडिकल कालेज (फूलो झानो मेडिकल कालेज) में इस वर्ष नामांकन की अनुमति दे दी है। वर्ष 2021-22 शैक्षणिक सत्र के लिए यहां कुल 100 सीटों पर नामांकन हो सकेगा। आयोग ने विभिन्न कमियां गिनाते हुए पिछले वर्ष इस कालेज में नामांकन पर रोक लगा दी थी। नेशनल मेडिकल कमीशन के अंतर्गत कार्यरत मेडिकल असेसमेंट एंड रेटिंग बोर्ड ने कालेज के निरीक्षण तथा सामने आई कमियां शीघ्र दूर करने को लेकर कालेज प्रबंधन द्वारा अंडरटेकिंग दिए जाने के बाद नामांकन की अनुमति की अनुशंसा की।

नामांकन की यह मान्यता सिर्फ एक वर्ष के लिए दी गई है। अगले बैच में नामांकन नेशनल मेडिकल कमीशन द्वारा अनुमति मिलने के बाद दिया जाएगा। बता दें कि वर्ष 2019 में इस मेडिकल कालेज के अलावा पलामू व हजारीबाग स्थित मेडिकल कालेज को नामांकन की अनुमति मिली थी, लेकिन वर्ष 2020 में इन तीनों कालेजों में नामांकन की अनुमति नहीं मिल पाई थी।

नेशनल मेडिकल काउंसिल की मेडिकल असेसमेंट एंड रेटिंग बोर्ड (एमएआरबी) ने दुमका मेडिकल कॉलेज में दाखिले की स्वीकृति गुरुवार को प्रदान करते हुए स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव, डायरेक्टर मेडिकल एजुकेशन एवं सिदो कान्हू मूर्मू विवि, दुमका को इस आशय का पत्र भेज दिया है। विभागीय अपर सचिव को भेजे गए पत्र में एनएमसी ने स्पष्ट कहा है कि अगले सत्र (2022-23) में तभी दाखिला लिया जा सकेगा जब एएनएमसी की मेडिकल एसेसमेंट एंड रेटिंग बोर्ड इसकी अनुमति प्रदान करेगी। यह अनुमति केवल 2021-22 बैच के लिए प्रदान की गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *