झारखंड में 18+ लोगों को लगेगा मुफ्त में कोरोना का टीका, अब ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी जरूरी नहीं..

सोमवार से राज्य में 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को कोविड का टीका मुफ्त में लगाया जाएगा। इसके लिए ऑनलाइन कॉविड पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी नहीं है। बस टीकाकरण क्रेंद्र पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। 18+ के लोगों को टीका के लिए अब पैसे भी नहीं देने होंगे। राज्य में अब वैक्सिनेशन के लिए फोटोयुक्त राशन कार्ड को पहचान पत्र के रूप में स्वीकृति दे दी गई है। जिसको लेकर राज्य मुख्यालय की ओर से सभी सिविल सर्जन को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है।

वैक्सिनेशन के लिए लोगों को आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पेंशन पासबुक, स्मार्ट कार्ड, पैन कार्ड और दिव्यांगता प्रमाण पत्र पर पहचान कर वैक्सीन देने की अनुमति दी जा चुकी है।लेकिन अब वैक्सीन लेने के लिए फोटोयुक्त राशन कार्ड को भी पहचान पत्र के लिए अनुमति दे दी गई है।अन्य कोई पहचान पत्र नहीं होने पर वैकल्पिक के तौर पर फोटोयुक्त राशन कार्ड दिखाकर वैक्सीन लिया जा सकता है।

केंद्र सरकार ने झारखंड को जुलाई में 33,13,540 वैक्सीन का डोज देगी। इसके लिए शेड्यूल केंद्र सरकार ने जारी कर दिया है। राज्य की आबादी और वहां कोरोना केस के अनुसार राज्य को वैक्सीन दी जाएगी। जिस राज्य में वैक्सीन की बर्बादी कम होगी उन्हें इसका लाभ ज्यादा मिलेगा। लोगों के लिए जितनी वैक्सीन बन रही है उसका 75% केंद्र खरीदकर राज्यों को से रही। निजी अस्पताल कोविशील्ड वैक्सीन की एक डोज 780 रुपए, स्पूतनिक की एक डोज 1145 रुपए और कोवैक्सिन की एक डोज 1410 रुपए तक वसूल सकते है। इसके साथ ही150रूपये का सर्विस चार्ज भी शामिल रहेगा।