मंगलवार की शाम मनातू थाना क्षेत्र के करमाही जंगल में पुलिस और तृतीय प्रस्तुति कमेटी (टीपीसी) के उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस कारवाई के दौरान पुलिस ने तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया। उग्रवादियों के पास से एक AK-47, दो मैगजीन, 20 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। ये जानकारी बुधवार को एसपी संजीव कुमार ने दी।
एसपी संजीव कुमार ने बताया कि मनातू थाना क्षेत्र के करमाही जंगल में टीपीसी के उग्रवादियों के मूवमेंट की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर पलामू पुलिस और झारखंड जगुआर ने टीम बनाकर सर्च अभियान चलाया। इस दौरान 10-15 की संख्या में टीपीसी के उग्रवादियों ने पुलिस बल पर फायरिंग कर दी। पुलिस की ओर से भी जवाबी फायरिंग की गई। दोनों ओर से करीब 150 राउंड गोलीबारी हुई। इसमें टीपीसी के तीन उग्रवादियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया लेकिन बाकी भागने में कामयाब रहे।
गिरफ्तार उग्रवादियों में गुड्डन उर्फ गौतम उर्फ अखिलेश यादव, मासूम और कोरा शामिल है। एसपी ने बताया कि चतरा का रहने वाला गुड्डन उर्फ गौतम उर्फ अखिलेश यादव के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। जबकि बाकी दोनों पर कोई आपराधिक मामला नहीं है। उन्होंने बताया कि गुड्डन के पास से बरामद रेग्युलर AK-47 पुलिस बल का है। ये हथियार कब लूटी गई थी, इसकी जांच की जा रही है। घटना के बाद से पुलिस बल क्षेत्र में लगातार सर्च अभियान चला रही है।