बालू संकट से कई योजनाओं में बाधा, पीएम- अबुआ आवास योजना के 2000 घरों का रुका निर्माण…..
राज्यभर में बालू की कमी ने विकास कार्यों को ठप कर दिया है, जिससे रांची की स्थिति सबसे खराब हो गई है. यहां आधारभूत संरचना का निर्माण ठप पड़ गया है. प्रधानमंत्री आवास योजना, अबुआ आवास योजना, सड़क, नाली, पुल-पुलिया सहित अन्य कार्य अधूरे पड़े हैं. 2000 से अधिक घरों का निर्माण बालू की कमी के कारण रुक…