जल पुरुष के नाम से प्रसिद्ध पद्मश्री सिमोन उरांव को आया पैरालाइसिस अटैक..

झारखंड के पद्मश्री सिमोन उरांव को पैरालाइसिस अटैक आया है. जिसके बाद फौरन उन्हें पीएससी में एडमिट करवाया गया. वहां प्राथमिक उपचार करके रिम्स रेफर कर दिया गया. आपको बता दें कि 87 वर्षीय पद्मश्री सह पाड़हा राजा सिमोन उरांव को किसी पहचान के मोहताज नहीं है. उन्हें पानी वाले बाबा या जल पुरुष के नाम से लोग जानते हैं. फिलहाल, रांची से करीब 38 किमी की दूरी पर स्थित बेड़ो प्रखंड के खक्सीटोली में रहते हैं.

अचानक से उन्हें शुक्रवार को पैरालाइसिस अटैक आया, जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें बेड़ो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया. हालांकि, वहां उनकी स्थिति में सुधार नहीं आया जिसके बाद रिम्स रेफर कर दिया गया है. फिलहाल रिम्स में वे इलाजरत हैं.

डॉक्टरों ने पुत्र जोसेफ मिंज व सुधीर मिंज समेत वहां मौजूद अन्य परिजनों को बताया कि उन्हें पैरालाइसिस अटैक आया है. आपको बता दें कि पैरालाइसिस अथवा लकवा के दौरान मरीज का कोई खास अंग या हिस्सा काम करना बंद कर देता है. यह ज्यादातर बीपी की समस्या के कारण होता है. पद्मश्री सिमोन उरांव की बीमारी की खबर मिलते ही सांसद प्रतिनिधि राकेश भगत, पाड़हा अध्यक्ष जुगेश उरांव, धनंजय कुमार राय, पार्थो दास गुप्ता, मोती प्रसाद, झामुमो के जिला उपाध्यक्ष मुन्ना बड़ाईक समेत अन्य ये फौरन जानकारी ली.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *