शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर वेबिनार का किया गया आयोजन..

बीआईटी सिंदरी के छात्रों ने आईआईटी खड़गपुर द्वारा संचालित लाइट सिंदरी के कार्यक्रम को वर्चुअल मोड में रविवार को आयोजित किया, जिसका मुख्य उद्देश हमारे देश के हर एक वर्ग को उसके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर आधारित समस्याओं एवं उसके समाधान से परिचित कराना था । समारोह के प्रशिक्षक और ईशा फाउंडेशन के स्वयंसेवक डॉक्टर अदिति गुहा चौधरी ने बताया कि आए दिन हमारे देश के हर वर्ग के लोग इस भागदौड़ और तकनीकी वाली जिंदगी में मानसिक कैद से ग्रस्त है जो होती है पर दिखती नही ।

इस कार्यक्रम के उपरांत हमने सीखा कि “जीवन ” समस्याओं और परिस्थियों से हार मानने और घबराने के लिए नही मिला है बल्कि इनका सामना करके अपने उद्देश पूरा करने के लिए मिला है
कार्यक्रम के अंत मे सेंटर कोऑर्डिनेटर बिट्टू कुमार ,राज शेखर सिंह और सेंटर इंचार्ज साहिल वानकढे एवअमनदीप एवं उपस्थित सभी सदस्यों ने उपस्थितग्नो का आभार व्यक्त किया एवम धन्यवाद दिया।