चान्हो में एकलव्य स्कूल के विरोध में 11 घंटे रांची- मेदिनीनगर एनएच जाम..

रांची: चान्हो थाना क्षेत्र के सिलागाई में वीर बुधु भगत के स्मारक स्थल की जमीन पर एकलव्य आवासीय विद्यालय के निर्माण के विरोध में शनिवार को विभिन्न आदिवासी संगठनों के लोग सड़क पर उतर आये दिन के करीब सामाजिक सांस्कृतिक-धार्मिक पहचान बचाने के लिए 12 बजे चान्हो के बीजूपाड़ा चौक को जाम कर दिया गया, जो रात 11 बजे समाप्त हुआ। इस मौके पर पूर्व मंत्री देवकुमार धान ने कहा कि हमारी एक सूत्री मांग है कि सिलागाई में वीर बुधु भगत के स्मारक स्थल की 52 एकड़ जमीन से कोई छेड़छाड़ न हो। यहां छोड़कर एकलव्य आवासीय विद्यालय का निर्माण चान्हो में कहीं दूसरी जगह कराया जाये। वहीं इसके विरोध में काठीटांड़ चौक, बेड़ो और नगड़ी में भी घंटों सड़क जामर खी गयी।

रांची के अलावा गुमला लोहरदगा, चतरा व लातेहार में भी लोग विरोध में सड़कों पर उतर आये। नगड़ी में दोपहर एक से तीन बजे, बेड़ो में 12.30 बजे से दो बजे व रातू में दोपहर एक बजे से शाम पांच बजे तक जाम लगा रहा। चान्हो के बीजूपाड़ा चौक में रात दस बजे सड़क जाम कर रहे लोगों को पदाधिकारियों ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माने। वह डीसी को बुलाने की मांग कर रहे थे। रात 11 बजे आश्वासन मिलने पर लोग मान गये और जाम समाप्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×