देवघर एम्स में 24 अगस्त से शुरू हो जाएगी ओपीडी सेवा..

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एम्स देवघर के ओपीडी उदघाटन की तिथि तय कर दिया है। मंगलवार सुबह दस बजे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया दिल्ली से वर्चुअल उदघाटन करेंगे। ओपीडी परिसर में मरीज के परिजनों के लिए बैठने की सुविधा है। ओपीडी तक आने के लिए कैंपस में नयी सड़क तैयार की गयी है। ओपीडी में 16 विशेषज्ञ डॉक्टरों के चेंबर बनाये गये हैं और कुल 40 कमरे हैं। मरीजों के बैठने के लिए वेटिंग हॉल में सेंट्रलाइज्ड एसी की व्यवस्था हैं। वेटिंग हॉल में एक साथ 80 रोगियों के बैठने की क्षमता है। 15 इमरजेंसी बेड भी लगा दिये गये हैं। बेड तक ऑक्सिजन प्लांट से पाइप को भी कनेक्ट कर दिया है। साथ ही पैथोलॉजी के सारे इक्विपमेंट सेटअप कर दिये गये हैं।

सोमवार को एम्स प्रबंधन कार्यक्रम के उदघाटन के बाबत प्रेस ब्रीफिंग करेगा। ऐसे सूचना है कि उदघाटन अवसर पर एम्स परिसर में आयोजित कार्यक्रम में 35 लोगों की उपस्थिति होगी। इसमें एम्स कार्यकारिणी सदस्य व प्रशासनिक पदाधिकारी रहेंगे। ओपीडी के शुरू होते ही संताल परगना, कोयलांचल के साथ साथ सीमावर्ती बिहार के कई जिले के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा की राहत मिलेगी। मरीजों को जांच के लिए कहीं बाहर नहीं जाना होगा। मरीजों को अमृत फार्मेसी के माध्यम से रियायत दर पर दवाइयां भी ओपीडी परिसर में मिलेंगी। अमृत फार्मेसी के साथ एम्स प्रबंधन ने एमओयू साइन किया है।

गौरतलब है की इससे पहले 26 जून को एम्स देवघर के ओपीडी का उद्घाटन होना था। लेकिन स्थानीय सांसद गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे को राज्य सरकार ने उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित नहीं किया। इससे विवाद बढ़ गया। और उद्घाटन समारोह स्थगित हो गया। इसे लेकर झारखंड की हेमंत सरकार और भाजपा के बीच खूब राजनीति हुई। इसके बाद ही उद्घाटन का इंतजार किया जा रहा था। विवाद ठंडा होने के बाद अब उद्घाटन होने जा रहा है।

यह भी पढ़ें : भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के आमंत्रण को लेकर हुआ विवाद..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×