वर्चुअल तरीके से होगा देवघर एम्स के ओपीडी का उद्घाटन..

झारखंड के देवघर एम्स की ओपीडी के उद्घाटन के लिए राज्य सरकार और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बीच सहमति बन गई है। देवघर एम्स ओपीडी की उद्घाटन की तारीख भी तय हो गई है। 26 जून को दिन के करीब 1:00 बजे वर्चुअल तरीके से उद्घाटन किया जाएगा। दिल्ली से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इसका ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन कार्यक्रम में गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे भी मौजूद रहेंगे।

देवघर एम्स की ओपीडी के उद्घाटन को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है। ओपीडी शुरू हो जाने से संताल परगना समेत गिरिडीह, धनबाद सहित पूरे झारखंड और बिहार के कुछ जिले जैसे भागलपुर,जमुई,बांका और पश्चिम बंगाल के कुछ जिलों के मरीजों को इससे सुविधा हो जाएगी। ओपीडी में मरीजों को ध्यान में रखते हुए कई तरह की सुविधा दी जाएगी।

ओपीडी में इमरजेंसी के लिए 15 बेड की व्यवस्था की गई है। देवघर एम्स में डॉक्टरों के लिए चेंबर बनाए गए हैं।ओपीडी में फार्मेसी और पैथोलॉजी की सुविधा भी मरीजों को दी जाएगी। इसके साथ साथ वेटिंग हॉल की भी तैयारी की गई है। इसमें एक साथ 80 मरीज बैठ सकते हैं। इसके अलावा मरीज के परिजनों के लिए भी बैठने की व्यवस्था की गई है। साथ ही वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×