टमाटर के बाद रुला सकती है प्याज की कीमतें..

Ranchi: टमाटर की कीमत गिरने के बाद बाजारों में प्याज की कीमतों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। राजधानी के खुदरा बाजार में 60 रुपये प्रति किलो बिक रहा प्याज आम आदमी की कमर तोड़ने को तैयार हो रहा है। वहीं बुधवार के एक दिन पहले प्याज की कीमत 50 रुपये प्रति किलो थी। टमाटर की तरह प्याज के लिए भी यह आशंका जताई जा रही है, कि आनेवाले दिनों में और महंगा हो। फिलहाल, नासिक और स्थानीय बाजार से राजधानी में प्याज की आपूर्ति हो रही है। कारोबारियों से मिली जानकारी के अनुसार यह भी बताया गया है कि अफगानिस्तान का प्याज अब अमृतसर के बाजारों में बिकने लगा है।

45-50 रुपये प्रति किलो थोक में बिक रहा प्याज कारोबारी का आकर्षित नहीं कर पा रहा। इस कारण, यहां के कारोबारी इसे मंगाने में रुचि नहीं दिखा रहे है। आलू प्याज के थोक विक्रेताओं द्वारा बताया गया है कि प्याज को सस्ता होने में लगभग एक से डेढ़ महीने लगेंगे। उम्मीद जताई जा सकती है कि कीमतों में नरमी नयी फसल आने के बाद जताई जा सकती है। अधिक बारिश होने से फसल खराब हुई है। साथ ही प्याज की खेती भी कम हुई है।

सफेद आलू 20 रुपये और लाल आलू 24 रुपये प्रति किलो खुदरा बाजार में बिक रहा है। जबकि, सफेद आलू नौ से 10 रुपये और लाल आलू 11 रुपये किलो थोक मंडी पंडरा बाजार में बिक रहा है। वही, सब्जी मंडी में यूपी के इटावा से सबसे अधिक सफेद आलू की आवक हो रही है। वहीं, लाल आलू की आवक यूपी के बरेली से हो रही है।