गुमला में IED ब्लास्ट में एक ग्रामीण की मौत..

गुमला जिले के बिशुनपुर थाना क्षेत्र स्थित अति उग्रवाद प्रभावित कसमार इलाका के जुड़वानी गांव में नक्सलियों द्वारा बिछाये गये बम के ब्लास्ट होने से एक ग्रामीण बुधेश्वर निगेशिया की मौत हो गयी। वह जुड़वानी गांव का रहने वाला था। इस ब्लास्ट में उसके मवेशियों की भी मौत हुई है। IED ब्लास्ट की इस घटना की एसपी डॉक्टर एहतेशाम वकारीब ने भी पुष्टि की है। घटना के संबंध में ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, बिशुनपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न जंगलों में भाकपा माओवादियों के द्वारा अपने सुरक्षा घेरे के उद्देश्य से आईडी बम जंगलों में प्लांट किया गया है। बुधवार को जुड़वानी गांव के बुधेश्वर नगेसिया अपने मवेशी को लेकर चराने के लिए जंगल की ओर गया हुआ था, तभी वह भाकपा माओवादी द्वारा बिछाये गये आईडी बम की चपेट में आ गया। इस ब्लास्ट में बुधेश्वर के शरीर के परखच्चे उड़ गए। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

इधर, IED ब्लास्ट की आवाज सुनने के बाद ग्रामीण जंगल की ओर पहुंचे। तभी देखा कि जंगल में IED ब्लास्ट हुआ है। इसकी चपेट में आने से बुधेश्वर की मौत हो गई है। इसके बाद ग्रामीणों ने घटना की सूचना विशुनपुर पुलिस को दी। विशुनपुर पुलिस ने घटना की सूचना जिले के वरीय अधिकारियों को दी। दूसरे दिन गुरुवार को पुलिस जंगल में पहुंची और शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवाया।

मालूम हो कि माओवादी एवं पुलिस के बीच हो रहे खूनी संघर्ष में हमेशा गांव के बेकसूर लोगों की जान जा रही है। पुलिस माओवादियों के खिलाफ जंगलों में अभियान चला रही है, तो माओवादी अपने सुरक्षा के दृष्टिकोण से जंगल के चारों ओर आईडी बम लगा दे रहे हैं। जिसकी चपेट में आने से आये दिन ग्रामीणों की मौत हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×