झारखंड के प्रखंडों की संख्या में बढ़ोतरी पर राज्य सरकार विचार कर रही है। इस बारे में सीएम हेमंत सोरेन ने जानकारी देते हुए कहा कि सरकार राज्य में इसे लेकर सर्वे कराएगी। घरों में जाकर परेशानियां जानेगी। इसके बाद प्रखंडों का निर्माण किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को विधानसभा में विधायक लोबिन हेंब्रम की तरफ से ध्यानाकर्षण के दौरान सवाल उठाया गया। जिसके जवाब में हेमंत सोरेन ने कहा कि, जो भी भौगोलिक स्थिति है वह काफी उतार-चढ़ाव वाला है। प्रखंडों के बीच में जो दूरियां है उससे लोगों को परेशानी होती है। सीएम ने यह भी कहा कि राज्य में 5-7 पंचायत के प्रखंड भी हैं।
इन्हीं सवालों के बीच एक सवाल बीजेपी विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा की तरफ से भी उठाया गया। जवाब में सीएम ने कहा कि जमीन से जुड़े मामलों का भी सरकार समाधान करेगी ऐसे मामलों के लिए सरकार खतियान प्लॉट का यूनिक कोड बनाने जा रही है। जमीन को चिन्हित करके सरकार विशेष मशीन लगा रही है।अगले सत्र तक यह कार्य भी पूरा करने का लक्ष्य है।