एनएसजी और झारखंड एटीएस ने रांची के जेएससीए स्‍टेडियम में किया पूर्वाभ्‍यास..

रांची : राष्‍ट्रीय सुरक्षा गार्ड यानि एनएसजी और झारखंड एटीएस ने शनिवार को रांची के जेएससीए स्‍टेडियम में पूर्वाभ्‍यास किया। एनएसजी के साथ मिलकर झारखंड एटीएस ने जेएससीए स्टेडियम में एक साथ पूर्वाभ्यास किया। इस दौरान आतंकी घटना होने की स्थिति में कैसे निपटें, इसे लेकर अभ्यास कर जानकारी ली गई। दरअसल, 19 नवंबर को रांची के जेएससीए स्‍टेडियम में भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच टी20 मैच होना है। इसके आयोजन को लेकर जेएससीए स्टेडियम में एनएसजी व झारखंड एटीएस ने पूर्वाभ्‍यास किया। कुछ दिन पूर्व ही बीसीसीआइ की टीम सुरक्षा व्‍यवस्‍था व अन्‍य सुविधाओं का जायजा लेने रांची आई थी। मैच को लेकर किसी भी स्‍तर से कहीं कमी न रह जाए, इसे लेकर सारी तैयारियों का परखा जा रहा है।

झारखंड एटीएस के एसपी प्रशांत आनंद के साथ लगभग 50 से अधिक जवानों ने इस मॉक ड्रिल में भाग लिया। बता दें कि झारखंड आतंकियों के स्लीपर सेल को लेकर बदनाम रहा है। जमशेदपुर, रांची, हजारीबाग और पाकुड़ जैसे शहरों से समय-समय पर आतंकियों की गिरफ्तारी हुई है। इसको देखते हुए राज्य में आतंकवादी निरोधी दस्ते का भी गठन किया गया। झारखंड एटीएस संगठित आपराधिक गिरोह के साथ-साथ स्लीपर सेल के खिलाफ लगातार काम कर रहा है। नई रणनीति के तहत अब एनएसजी कमांडों के साथ एटीएस के जवानों की ट्रेनिंग करवाई जा रही है, ताकि वह किसी भी तरह के हमले को रोक सके।

वहीं एटीएस एसपी प्रशांत आनंद ने बताया कि यह एटीएस की रेग्युलर ड्रिल है, जिसे एनएसजी के साथ किया जा रहा है। आने वाले दिनों में झारखंड के सभी प्रमुख स्थानों पर भी यह ड्रिल किया जाएगा। बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 का मैच से पहले यह ड्रिल बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। हालांकि एटीएस के अधिकारियों के मुताबिक इस ड्रिल का मैच से कोई संबंध नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *