रांची : राजधानी रांची में ट्रैफिक पुलिस को एक नया यंत्र कराई गई है, जिसके मदद से नियम तोड़ने पर लाइसेंस जब्त कर लिया जाएगा। दरअसल राजधानी रांची की ट्रैफिक पुलिस को क्षेत्र ट्रैफिक उल्लंघन रिकॉर्डर यंत्र जाने के बाद लोगों में ट्रैफिक नियमों के प्रति सजगता बढ़ेगी। इसके साथ ही लोगों के मन में डर पैदा होगा। ट्रैफिक एसपी की ओर से सभी ट्रैफिक पोस्ट पर यह यंत्र उपलब्ध करवा दिया गया है। इस यंत्र के जरिए ट्रैफिक नियम तोड़ने के दौरान ट्रैफिक पुलिस ऑन स्पॉट ड्राइविंग लाइसेंस जब्त कर लेगी। साथ ही यंत्र से एक जब्ती रसीद प्रिंट कर नियम तोड़ने वालों को देगी। इसके बाद जब्त लाइसेंस को सस्पेंड करने की प्रक्रिया के लिए भेजा जाएगा। बिना हेलमेट,नशे में गाड़ी चलाना , अधिक गति, ट्रिपल सवारी, जल्दबाज़ी में गाड़ी चलाना, डीएल जब्त किए जाएंगे। इसके बाद नियम के अनुसार लाइसेंस को निलंबित करने की अनुशंसा डीटीओ से को जाएगी। एफटीवीआर में भुगतान रोकने पर करने भी सुविधा होगी। इसमें पॉश मशीन जैसी भी सुविधा होगी।
हालांकि इस नए यंत्र को लेकर राजधानी रांची के लोगों ने अलग प्रतिक्रिया दी है। लोगों का कहना है कि इस नई व्यवस्था से ट्रैफिक नियमों का कड़ाई से पालन कराने में ट्रैफिक पुलिस को जरूर मदद मिलेगी लेकिन इसके लिए पुलिस को पूरी तरह से दक्ष होना होगा। नहीं तो यह यंत्र कहीं सिरदर्द का कारण न बन जाए। वहीं लोगों का यह भी कहना है यंत्र यह तो ठीक है लेकिन सड़कें भी पूरी तरह से दुरुस्त होनी चाहिए इस यंत्र के लग जाने से हादसों में भी कमी आ सकती है क्योंकि इससे अधिक गति, जल्दबाज़ी में गाड़ी चलाने आदि में कमी आएगी।