अब मुक्तिधाम में गैस आधारित शवदाह गृह में होगा शवों का अंतिम संस्कार..

राज्य में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है। ऐसे में इस वैश्विक महामारी की चपेट में आये लोगों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। जहां संक्रमितों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, वहीं इस संक्रमण से ग्रसित हुए लोगों की मौत का सिलसिला भी जारी है। इस दौरान अतिरिक्त दबाव के कारण झारखंड की राजधानी रांची के हरमू स्थित मुक्तिधाम में विद्युत शवदाह गृह में तकनीकी खराबी आ गयी थी। ऐसे में लोगों को अपने परिजनों की अंत्येष्टि करने में भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था। इस बाबत तकनीकी खराबी को दूर करने हेतु दो यूनिट को पुनः क्रियाशील किया गया है। मशीन के दो बर्नर को दुरुत्त किया गया जिससे कि अब मशीन से भी शवों का दाह संस्कार किया जाएगा।

गौरतलब है कि राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण की वजह से आये दिन संक्रमित हुए मरीजों के मौत की खबरें सामने आ रही हैं। ऐसे में हरमू मुक्तिधाम शवदाह गृह के अव्यस्थित होने से मृतकों के परिजनों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले हरमू मुक्तिधाम के शवदाह गृह में आई तकनीकी खराबी के चलते शवों का ढेर लग गया था। जिसके बाद जिला प्रशासन एवं नगर निगम के सहयोग से घाघरा घाट पर देर रात तक तकरीबन 52 शवों का अंतिम संस्कार किया गया था।