कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को बढ़ते देख राज्य सरकार ने सावधानी बरतने का आदेश दिया है। सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुपालन को लेकर रांची में दुकानों-प्रतिष्ठानों की जांच की जा रही है। इसी सिलसिले में शुक्रवार को उपायुक्त रांची श्री छवि रंजन ने लालपुर चौक के विभिन्न दुकानों, खोमचे वालों, राहगीरों को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक किया।
इस दौरान उपायुक्त अलग-अलग दुकानों में पहुंचे और वहां पर सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुपालन की जांच की। कई दुकानों में नियमों का उल्लंघन होने पर उन्होंने संबंधित दुकानदारों को नोटिस भी सर्व करवाया। इसके साथ ही उन्होंने दुकानदारों से कहा कि अपने दुकान के बाहर नो मास्क नो एंट्री का बैनर लगाएं, बिना मास्क के आने वाले लोगों को सामान ना दें।
वहीं, इससे पहले गुरुवार को कार्यपालक दंडाधिकारी मेरी मड़की ने कोरोना की शर्तों के अनुपालन को लेकर लोअर बाजार क्षेत्र में विभिन्न दुकानों- प्रतिष्ठानों की जांच की। निर्देशों का उल्लंघन पाए जाने पर दर्जनों दुकानों को नोटिस दिया गया।
दुकानों को दिए गए नोटिस की सूची
*गोल्डन किचन, डांगराटोली
*अर्बन किचन, कांटा टोली लिबर्टी
*कोरल स्वीट्स एंड बेकर्स
*मुस्कान मोबाइल वर्ल्ड
*कृष्णा जनरल स्टोर
*विमल भंडार
*तन्मय स्टोर
*कमला भंडार
*रांची हार्डवेयर
*रेनबो इलेक्ट्रिकल
*सुखमणि दवाखाना
*सीजर स्वीट एंड बेकर्स
सुखदेव नगर और गोंदा थाना क्षेत्र में भी 7 दुकानों को दिए गए नोटिस:-
*बबलू गुप्ता गैराज,सुखदेव नगर
*सुनील रिपेयरिंग सेंटर, सुखदेव नगर
*सेलम रोल होटल, सुखदेव नगर
*स्वीट सागर होटल सुखदेव पैलेस
*उपेंद्र शर्मा गैरेज, सुखदेव पैलेस
*सुनील राम ऑटो चालक सावित्री मिष्ठान भंडार, गोंदा
धुर्वा में 6 दुकानों को नोटिस
*प्रभु रेडीमेड
*गायत्री मेडिकल
*सूर्या टेंट हाउस
*संपदा कॉस्मेटिक्स
*वाटिका
*टेंट्स आदि।