झारखंड से सामने आए एक वीडियो ने पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दहशत फैला रखी है। कोई वीडियो में दिखाई दे रही अजीबोगरीब आकृति को चुड़ैल बता रहा है तो कोई उसे एलियन की उपाधि दे रहा है। अंधेरी रात में सड़क किनारे चहलकदमी करते उस विचित्र प्राणी को देख कोई अपना रास्ता बदल लेता तो कोई फोन का कैमरा ऑन कर उसे रिकॉर्ड करने लगता। झारखंड के हजारीबाग से सामने आए इस वीडियो की अब सच्चाई भी सामने आ गई है।
विचित्र प्राणी को देख लोगों ने किया पीछा..
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि बाइक की हेडलाइट की रोशनी में एक विचित्र प्राणी सड़क किनारे चलता चला जा रहा है। इस बीच कुछ लोग इस पूरे घटनाक्रम को अपने फोन में रिकॉर्ड करने लगते है। वीडियो के बैकग्राउंड में एक शख्स कहता है, ‘पगली चुड़ैल है लगता है, लड़की है लड़की, रिकॉर्ड कर..।’ इस बीच लोगों को अपना पीछा करते देख अज्ञात आकृति रुकती है और फिर चलने लगती है।
क्या है वायरल वीडियो की सच्चाई..
अब वीडियो की सच्चाई सामने आ गई है। वीडियो को लेकर भूत और एलियन जैसे दावे गलत हैं। स्थानीय मीडिया ‘जन दूत न्यूज’ ने जब उन दोनों युवकों से बात की जिन्होंने वीडियो रिकॉर्ड किया था। एक लड़के ने बताया कि वह चक्रधरपुर से खरसावां रोड के रास्ते सरायकेला लौट रहे थे तब यह वीडियो रिकॉर्ड किया गया। वीडियो में नजर आ रही आकृति एक महिला की है, जो नग्न अवस्था में सड़क किनारे चहलकदमी कर रही थी।
सड़क किनारे महिला को देख डरे लोग..
शख्स ने महिला के वीडियो को व्हाट्सएप स्टेटस पर लगाया जहां से वह वायरल हो गया। युवक ने कहा, हम एक दोस्त की मां के अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद चक्रधरपुर से सरायकेला लौट रहे थे। तभी हमने पहली बार महिला को सड़क किनारे देखा और डर गए। इसके बाद हम राजमार्ग के पास एक दुकान पर रुक गए। जब कुछ अन्य लोग मौके पर पहुंचे, तो हमने पूछा कि क्या उन्होंने भी महिला को देखा। हालांकि वह डायन नहीं, एक महिला थी। दीपक नाम के एक अन्य शख्स समेत कई राहगीरों ने भी उसके महिला होने की पुष्टि की है।
This Video is from #hazaribagh #Jharkhand claiming Creature shown in this Video is an #Alien & viral with speed, no one claiming it to be fake or false but much real😐😶
Have they really arrived or just Rumours?#aliens #ViralVideo pic.twitter.com/RpSZip6lEO— Amogh Gupta (@crazyme_ag) May 30, 2021