बोकारो। झारखंड के बोकारोवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बोकारो में सेक्टर-6 (शास्त्री चौक) से तेलमच्चो तक 5.965 किलोमीटर लंबे सड़क को चार लेन (4-Lane) बनाने की मंजूरी दे दी है। इस बहुप्रतीक्षित सड़क परियोजना की लागत ₹62.2 करोड़ निर्धारित की गई है।
केंद्रीय मंत्री गडकरी ने इस योजना को सेंट्रल रोड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (CRIF) के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए स्वीकृति दी है। परियोजना का प्रस्ताव बोकारो-धनबाद सांसद ढुलू महतो की पहल पर केंद्र सरकार तक पहुंचा था, जिसे स्वीकृति मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है।
सड़क परियोजना से होंगे कई फायदे
-
बोकारो शहर और आसपास के ग्रामीण इलाकों में आवागमन होगा आसान।
-
भारी वाहनों और औद्योगिक क्षेत्र की आवाजाही से जुड़ी समस्याओं का समाधान।
-
यात्रा समय कम होगा और ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात मिलेगी।
-
औद्योगिक इकाइयों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी, जिससे निवेश और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
सांसद ढुलू महतो का बयान
सांसद ढुलू महतो ने सड़क परियोजना को मंजूरी मिलने पर कहा:
“यह सड़क वर्षों से क्षेत्र की बड़ी मांग थी। मैं इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त करता हूं। यह सड़क बोकारो को एक नई पहचान देगी और यहां के विकास में मील का पत्थर साबित होगी।”
माननीय केंद्रीय मंत्री श्री @nitin_gadkari जी का आभार एवं धन्यवाद।
धनबाद लोकसभा अंतर्गत बोकारो सेक्टर-6 (शास्त्री चौक) से तेलमाचो (NH-32) तक के लिए 62.2 करोड़ की लागत से मिली सड़क निर्माण की स्वीकृति। pic.twitter.com/W2AmulXQ3a
— ढुलू महतो (@dhullu_mahto) July 8, 2025