Headlines

रांची में दिखी स्वास्थ्यकर्मी की लापरवाही, कोवैक्सीन की दूसरी डोज लेने पहुंची महिला को लगाई कोविशील्ड की टीका..

रांची : एक तो कोरोना के कारण देश भर में तबाही मचा हुआ है। लोगों को टीका के कमी के कारण परेशानी उठानी पड़ रही है। ऊपर से स्वास्थ्यकर्मियों की लापरवाही भी सामने आ रही है। दरअसल रांची के मेडिका अस्पताल एडवांस डायग्नोस्टिक केंद्र में कोवैक्सीन की दूसरी डोज लेने पहुंची एक महिला को कोविशील्ड का टीका लगा दिया गया। सीके शिवाजी नगर की रहने वाली महिला शीला देवी को पहली डोज कोवैक्सीन की लगी थी। लेकिन उन्हें दूसरी डोज में कोविशील्ड का टीका लगा दी गई। शुक्रवार को केंद्र को इस गड़बड़ी की सूचना तब मिली जब मोबाइल पर मैसेज आया। टीका लेने के कुछ देर बाद ही महिला की तबियत बिगड़ी गई। आनन-फानन में महिला को एडवांस डायग्नोस्टिक केंद्र की ओर से मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया। लापरवाही की बात सामने आते ही परिजनों ने केंद्र पर जमकर हंगामा किया। एडवांस डायग्नोस्टिक केंद्र में हंगामे की सूचना मिलते ही पीसीआर-9 के जवान मौके कर पहुंच गए। पीसीआर की टीम ने हंगामा कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया। वहीं रांची सदर थाना प्रभारी वेकेंटेश कुमार भी डायग्नोस्टिक केंद्र पहुंचे और परिजनों से पूछताछ की।

महिला के पुत्र चंदन ने बताया कि टीका लेने के बाद मां को चक्कर आने लगा और वह बेहोश हो गई। जिसके बाद एडवांस डायग्नोस्टिक केंद्र द्वारा मेडिका अस्पताल में महिला को भर्ती कराया गया। महिला के बेटे का कहना है कि डायग्नोस्टिक केंद्र प्रबंधन लिखित में अपनी गलती को स्वीकार करके दे कि उनसे टीका देने में गलती हुई है। साथ ही लिखित दें कि भविष्य में उनकी मां की तबियत खराब होती है तो उनका इलाज एडवांस डायग्नोस्टिक केंद्र द्वारा कराया जाएगा।

वहीं मेडिका अस्पताल के एडवाइजर डॉ आनंद श्रीवास्ताव का कहना है कि महिला को कोवैक्सीन की जगह कोविशील्ड का टीका लगाया गया है पर महिला पूरी तरह स्वस्थ है। यह कॉकटेल का पहला मामला नहीं है। कॉकटेल टीकाकरण ट्रायल में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×