नक्सली किसन दा की पत्नी शीला मरांडी को पड़ा मिर्गी का दौरा, रिम्स में भर्ती..

भाकपा माओवादियों के शीर्ष पोलित ब्यूरो के सदस्य प्रशांत बोस उर्फ बूढ़ा की पत्नी 61 वर्षीय शीला मरांडी उर्फ शीला हांसदा को RIMS में एडमिट कराया गया है। मिर्गी का दौरा पड़ने के बाद उसे यहां लाया गया है। RIMS के पीआरओ डॉ. डीके सिन्हा ने भास्कर को बताया कि RIMS के पेइंग वार्ड के पहले तल्ले के कमरा A-3 में उनका इलाज किया जा रहा है। उसका इलाज RIMS के मेडिसिन विभाग के सीनियर डॉक्टर बिन्दे कुमार की टीम कर रही है। शीला हांसदा के एडमिट होते ही सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।

सीटी स्कैन-रूटीन जांच के लिए लिया गया सैंपल
जानकारी के मुताबिक, शीला मरांडी उर्फ शीला हांसदा को पहले से शुगर और थायराइड की समस्या थी। RIMS में एडमिट होने के बाद उसके ब्लड प्रेशर की जांच की गई है। बीपी सामान्य पाया गया है। वहीं इलाज कर रहे डॉक्टर ने सीटी स्कैन और अन्य रूटीन जांच के लिए ब्लड सैंपल लिया है। डॉक्टर शीला की रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं। रिपोर्ट के आधार पर आगे की इलाज की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

नक्सली दंपति से 5 राज्यों की पुलिस कर रही है पूछताछ
नक्सली दंपति को 5 दिन पहले 12 नवंबर को सरायकेला से अरेस्ट किया गया था। उस दौरान भी प्रशांत बोस अपनी पत्नी का ही इलाज कराने आया था। दोनों को 150 घंटे की रिमांड पर लिया गया था। रांची में 5 राज्यों की पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।