राष्ट्रीय खेल घोटाला मामलाः आरके आनंद ने RANCHI कोर्ट में किया सरेंडर..

रांचीः पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता आरके आनंद ने आज विजिलेंस कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. आनंद झारखंड में 34वें राष्ट्रीय खेल घोटाला मामले के आरोपी है. आपको बता दें कि 34वें राष्ट्रीय खेल घोटाला मामले की जांच एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) कर रही है. एसीबी ने उन्हें मामले में आरोपी बनाया है. आरके आनंद ने पिछले दिनों अपने ऊपर दर्ज एफआईआर को निरस्त करने की अपील झारखंड हाईकोर्ट से की थी, लेकिन झारखंड हाईकोर्ट से इन्हें बड़ा झटका लगा था. हाईकोर्ट ने उनके ऊपर दर्ज एफआईआर को निरस्त करने से इनकार कर दिया था. आखिरकार इन्होंने आज रांची कोर्ट में सरेंडर कर दिया.

34वें राष्ट्रीय खेल में 28 करोड़ 38 लाख रुपये के घोटाले के आरोप में एसीबी ने प्राथमिकी दर्ज की थी. इसमें एनजीओसी के कार्यकारी अध्यक्ष आरके आनंद, एसएम हाशमी, पीसी मिश्रा समेत अन्य को नामजद आरोपी बनाया गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×