रांची नगर निगम की ओर से प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने की तैयारी शुरू..

केंद्रीय एवं राज्य नियामक आयोग के ज़ोर डालने के बाद जेबीवीएनएल ने प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया आरम्भ कर दी है। 2021 के फरवरी-मार्च के महीने से प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाना शुरू किया जाएगा। उपभोक्ताओं को मीटर जेबीवीएनल लगाना होगा। नियामक आयोग ने मीटर रेंट की वसूली पर रोक लगा दी है, जिसके बाद लोगों को अब इसके लिए एक रुपया अतिरिक्त नहीं देना होगा। पहले चरण में रांची में रह रहे 2.50 लाख उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिल पाएगा। इस चरण के बाद, राज्य के बाकि जिलों तक इसे पहुँचाया जाएगा। रांची सर्किल में रांची एवं खूंटी जिला के साढ़े 5 लाख उपभोक्ता शामिल हैं। शुरुवाती दौर पर पहले इन उपभोक्ताओं का मीटर बदला जाएगा।

मीटर बदली का मतलब यह हुआ कि अब उपभोक्ताओं को बिजली का लाभ उठाने के लिए रिचार्ज करवाना होगा। यह रिचार्ज बिलकुल मोबाइल रिचार्ज की तरह है। इसकी पूरी प्रक्रिया उपभोक्ता को ऑनलाइन करनी होगी। इसके अलावा, उपभोक्ता एलसीडी पैनल या मोबाइल एप्लिकेशन के ज़रिए अपने रियल टाइम बिजली की खपत को पता कर सकेंगे। इससे बिजली चोरी जैसे चीज़ो पर रोक लगाने पर भी पकड़ मिलेगी।

सबसे अच्छी उपलब्धि ये होगी की रिचार्ज कम होने पर मीटर में अलार्म बजेगा। प्रीपेड मीटर में सिर्फ पेन ड्राइव का ही इस्तमाल होगा जिसे मीटर का अलार्म बजने पर उपभोक्ता को मीटर में से उस पेन ड्राइव को निकाल कर अपने मोबाइल या फिर कंप्यूटर के ज़रिये घर बैठे ऑनलाइन रिचार्ज करना होगा। पेन ड्राइव में डाटा इकठ्ठा करने से उपभोक्ता को मीटर रीडिंग लेने और सर्वर पर मैन्युअली अपलोड करनी नहीं पड़ेगी। साथ ही, सरे डाटा सुरक्षित भी रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×