रांची:-नगर निगम पहली बार छात्रों के लिए इंटर्नशिप प्रोग्राम शुरू करने जा रहा है। इसमें ग्रेजुएशन कर चुके या कर रहे छात्र आवेदन कर सकते हैं। यह इंटरशिप एक महीने की होगी। िजसमें बीबीए, बीटेक, एमबीए, इंजीनियरिंग, बीएससी (कम्प्यूटर साइंस), बीए, बीकॉम की पढ़ाई कर रहे छात्र भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन 17 जून दोपहर तक किए जा सकते हैं। आवेदन की पूरी जानकारी निगम की वेबसाइट www.ranchimunicipal.com पर उपलब्ध है।
प्रमाणपत्र भी मिलेगा:-
निगम आयुक्त मुकेश कुमार ने कहा लॉकडाउन में शिक्षण संस्थान बंद है। ऐसे में छात्र घर पर ही है। िनगम के इस इंटर्नशिप प्रोग्राम से छात्रों को एक एक्सप्रोजर मिलेगा। छात्रों को अलग-अलग काम सीखने को िमलेगा। उन्हें िनगम की ओर से प्रमाणपत्र भी दिया जाएगा।
प्रोजेक्ट बनाने का भी निगम देगा मौका:-
एक माह चलने वाले इंटर्नशिप प्रोग्राम के तहत कम से कम 20 छात्रों का चयन किया जाएगा। इसमे उन्हें फिर्ल्ड वर्क से लेकर डेस्क वर्क सिखाया जाएगा। फिल्ड वर्क में साफ-सफाई के िनरीक्षण से लेकर सर्वे करने का मौका मिलेगा। डेस्क वर्क में स्वच्छ सर्वेक्षण से जुड़े काम और पब्लिक फीड लेने का काम निगम सिखाएगा। प्रोजेक्ट बनाने का काम भी िनगम द्वारा िदया जाएगा।