रांची: नगर निगम बोर्ड की बैठक आज, शहर की साफ-सफाई के मुद्दे पर होगी चर्चा..

रांची नगर निगम बोर्ड की बैठक आज सुबह 11 बजे से निगम सभाकक्ष में होगी। लगभग छह महीने बाद हो रही इस बैठक में 24 एजेंडों पर चर्चा होगी। इसमें सबसे मुख्य मुद्दा दुर्गापूजा पर शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर है। अभी शहर के कई वार्डों में डोर-टू-डोर कूड़े का उठाव ठीक ढंग से नहीं हो रहा है। इस कारण लोग सड़क पर ही कूड़ा फेंक रहे हैं। ऐसे में पूजा से पहले शहर की सफाई व्यवस्था को कैसे दुरुस्त किया जाए, इस पर विस्तृत चर्चा होगी। साथ ही खराब स्ट्रीट लाइटों को दुरुस्त करने, खराब हैंडपंप, मिनी एचवाईडीटी व एचवाईडीटी की मरम्मत करने को लेकर भी चर्चा होगी। हालांकि बैठक में हंगामे की भी आशंका है।

दरअसल, मेयर डॉ आशा लकड़ा ने कहा कि नगर आयुक्त मुकेश कुमार अपनी मनमानी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। सोमवार को होने वाली रांची नगर निगम परिषद की बैठक में जिन एजेंडों पर उचित कारण बताते हुए रोक लगाई गई थी, उसे नगर आयुक्त शब्दों का खेल कर परिषद की बैठक में जोड़ चुके हैं।