रांची : कोरोना महामारी के तीसरे लहर की आशंका को देखते हुए सरकार ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। अब झारखंड में मोबाइल वैन से कोरोना की जांच शीघ्र शुरू की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग ने मोबाइल वैन के जरिए जांच सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है। इसको लेकर 4 मोबाइल वैन रांची पहुंच भी चुकी हैं। राजधानी रांची में एक सप्ताह के अंदर ही इसका उपयोग होने लगेगा।
आदेश में बताया गया है कि सरकार ने JITM संस्था के साथ समझौता ज्ञापन हस्ताक्षर किया है। संस्था की 4 मोबाइल टेस्टिंग वैन रांची पहुंची है। जिसका उपयोग लगभग एक सप्ताह में किया जाने लगेगा । वहीं प्रत्येक जिला में एक नोडल पदाधिकारी बना कर स्थान चिन्हित करने को कहा गया है। जहां विशेष जांच शिविर लगा कर मोबाइल वैन से लोगों की कोरोना जांच की जाएगी। झारखंड में तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग को विभिन्न स्रोतों से मिले उपकरणों को जिलों को उपलब्ध कराया गया है। बुधवार को 480 बेड और ऑक्सिजन सिलेंडर जिलों में बांट दिए गए हैं। हर जिलों को 20-20 मेडिकल बेड और ऑक्सिजन सिलेंडर दिए गए हैं। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की ओर से 200 प्लस ऑक्सीमीटर और 1000 डिजिटल थर्मामीटर भी दिए गए हैं।