रांची: झारखंड मौसम विज्ञान केंद्र की माने तो अगले 06 दिनों तक राज्य में बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने 06 अगस्त से 11 अगस्त तक राज्य के कई हिस्सों में भारी वर्षा की संभावना जताई है. मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान में कहा गया है कि 07, 08 और 09 अगस्त को झारखंड के लगभग सभी हिस्से में बारिश होगी. इन तीनों दिन हल्की से मध्यम दर्जे की वर्षा होने की संभावना है, जबकि 10 व 11 अगस्त को हल्की वर्षा हो सकती है. इसी के साथ ही 06 अगस्त को मेघ गर्जन और वज्रपात की भी चेतावनी मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से दी गई है. अपने पूर्वानुमान में केंद्र की ओर से कहा गया है कि 06 अगस्त को मेघ गर्जना और वज्रपात की पूरी संभावना है. जबकि, 08 अगस्त को राज्य के दक्षिणी भाग जैसे सिमडेगा, पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम व सरायकेला-खरसावां के ज्यादातर क्षेत्रों में भारी वर्षा होने की संभावना है.
घटेगा उच्चतम व न्यूनतम तापमान..
वहीं, 09 अगस्त को राज्य के मध्य भाग यानी रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, रामगढ़ व खूंटी के अलावा दक्षिणी हिस्सों में भी भारी वर्षा होगी. 06 अगस्त को ज्यादातर हिस्सों में बादल छाए रह सकते है. जिसमें राजधानी रांची भी शामिल है. 07 अगस्त को करीब दो से तीन बार हल्की से मध्यम दर्जे की वर्षा हो सकती है और 08 अगस्त को तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. मौसम विभाग के अनुसार 09 अगस्त तक झारखंड का अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रह सकता है जबकि न्यूनतम तापमान 22 डिग्री तक पहुंच सकती है. आपको बता दें कि 11 अगस्त को राज्य समेत देशभर में भाई-बहन का सबसे बड़ा त्योहार रक्षा बंधन भी मनाया जाना है. ऐसे में बारिश की खलल पर्व में परेशानी बढ़ा सकती है.