रांची के कांके स्थित रिनपास की जमीन पर मेडिको सिटी बनाने की पूरी तैयारी कर ली गयी है। कंसल्टेंट कंपनी अर्नेस्ट एंड यंग ने ‘कॉन्सेप्ट मास्टर प्लान’ स्वास्थ्य विभाग को सौंप दिया है। वहीं मास्टर प्लान के अनुसार मेडिको सिटी में कुल 3300 बेड के 10 सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल होंगे। साथ ही यह मेडिकल टूरिज्म सेंटर के रूप में विकसित किया जाएगा। दरअसल मेडिको सिटी में 400 से अधिक सुपरस्पेशलिस्ट डॉक्टर हमेशा मरीजों के इलाज के लिए मौजूद होंगे। जिससे झारखंड के लोगों को कही बाहर जाकर इलाज करवाने के जरूरत नहीं पड़ेगी। साथ ही इलाज में होने वाला खर्च भीबेहद कम हो जाएगा।
इलाज की मिलेगी बेहतर सुविधाएं..
बात दें कि राज्य मेंं मेडिको सिटी बनने के बाद मरीज को मल्टी-स्पेशियलिटी, डायग्नोस्टिक, सुपर-स्पेशियलिटी और बेहतर इलाज की सुविधाएं प्राप्त होगी। वहीं यह पूरी मेिडको सिटी पब्लिक लिमिटेड कंपनी के रूप में चलायी जाएगी। जिसमें पेशेवर और स्वतंत्र निदेशक होंगे। हालांकि मीडिया सूत्रों के अनुसार अब स्वास्थ्य विभाग यह मास्टर प्लान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पास भेजेगी। जिसमें सीएमओ की अनुमति के बाद इस पर कैबिनेट से सहमति ली जाएगी।