अनियंत्रित खनन मामले में पकंज मिश्रा का नाम आने पर मरांडी ने मांगा सीएम से इस्तीफा..

झारखंड के साहेबगंज जिले में अवैध उत्खनन का मामला जोर पकड़ता जा रहा है। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधानसभा प्रतिनिधि पंकज मिश्रा का नाम अनिंयत्रित उत्खनन मामले में सामने आया है | जिसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेमंत सोरेन के इस्तीफे की मांग की है। पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक ने ही सीएम प्रतिनिधि का नाम लिया है।

दरअसल, विधानसभा सत्र के तीसरे दिन बोरियो विधायक लोबिन हेम्ब्रम से साहेबगंज जिले में अनियंत्रित खनन मामले में सवाल पूछा गया था। आपको बता दें कि उनसे ये सवाल इसलिए पूछा गया था क्योंकि कुछ दिन पहले लोबिन हेम्ब्रम जिले में अनियंत्रित खनन के विरोध में धरने पर बैठे हुए थे। लोबिन हेम्ब्रम का आरोप था कि हर दिन साठ से भी ज्यादा पत्थर के चिप्स लदे ट्रक बंगाल और बिहार में भेजे जा रहे हैं। इसी बीच इशारों इशारों में लोबिन हेम्ब्रम ने सीएम हेमंत सोरेन के विधानसभा प्रतिनिधि पंकज मिश्रा का नाम लिया था। जिसके बाद ये विषय चर्चा में बना हुआ है और विपक्ष मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग कर रहा है |

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन साहिबगंज जिला के बरहेट विधानसभा से विधायक हैं और उन्होंने पंकज मिश्रा को अपना विधानसभा प्रतिनिधि नियुक्त किया है।हालांकि, साहिबगंज के पहाड़ियों में कई पत्थर खदान हैं जहां से प्रतिदिन दर्जनों ट्रक पत्थर निकाले जाते हैं, जिससे सरकार को राजस्व मिलता है। वहीं ,बोरियो से झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने ही आरोप लगाया था कि साहिबगंज इलाके में अनियंत्रित तरीके से पत्थर का उत्खनन कार्य किया जा रहा है। इस बात को लेकर लोबिन हेम्ब्रम धरने पर भी बैठे हुए थे ।