Jharkhand Lockdown: एक सप्ताह के लिए फिर बढ़ा लॉकडाउन..

पूरे झारखंड में 22 अप्रैल से जारी स्वास्थ सुरक्षा सप्ताह (लॉकडाउन) को राज्य सरकार ने एक सप्ताह के लिए फिर बढ़ा दिया है। अब 13 मई तक लॉकडाउन जारी रहेगा। यह निर्णय बुधवार को रांची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन की हुई बैठक में लिया गया। इस बार लॉकडाउन में पहले से जारी सख्ती के अलावा कोई नई बंदिश नहीं लगाई गई है।

इससे पहले झारखंड में कई सारी कड़ाई और बंदिशों के साथ पहले 22 से 29 अप्रैल और फिर 29 अप्रैल से 6 मई की सुबह छह बजे तक झारखंड में लॉकडाउन लागू किया गया है। पहले के मुकाबले कुछ सख्ती के साथ स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह का दूसरा चरण गुरुवार की सुबह छह बजे समाप्‍त हो जाएगा।

गौरतलब है की कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य में नियम तोड़ने वालों पर पुलिस की दबिश भी जारी है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि महज 12 दिनों के भीतर यानी 23 अप्रैल से चार मई तक राज्य में सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क पहने 31 हजार 131 लोगों पर कार्रवाई हुई है। इसमें सिर्फ बोकारो जिले में सर्वाधिक 20 हजार 62 लोग पकड़े गए हैं। इसी तरह विभिन्न जिलों में कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन मामले में कुल 47 प्राथमिकियां भी दर्ज की गई हैं।

स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दौरान कोविड गाइडलाइंस का पालन कराने के लिए पुलिस अबतक आग्रह व जुर्माना वसूला तक पर ध्यान दे रही थी। कोरोना गाइडलाइंस उल्लंघन मामले में एफआइआर पर पुलिस का बहुत ध्यान नहीं रहा। जिस तरह से पाबंदियां बढ़ती जा रही हैं, वैसी स्थिति में अब पुलिस भी सख्त कदम उठाने जा रही है। अब कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन करने वालों पर कोई दया नहीं, बहुत समझा लिया, अब सीधे प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×