राज्य में अब पुलिस को वर्दी खरीदने के लिए सरकार की तरफ से दस हज़ार वर्दी भत्ता देने की कवायद चल रही है | आपको बता दें कि बिहार की तरह अब राज्य की पुलिस को भी दस हज़ार वर्दी भत्ता देने की तैयारी सरकार कर रही है |साथ ही , वर्दी भत्ता बढ़ाने को लेकर सरकार ने पुलिस विभाग से रिपोर्ट मांगी गई है | वर्तमान में झारखंड में पुलिसकर्मियों को सालाना वर्दी भत्ता 4500 रुपए दिया जाता है वहीं ,बिहार में यह राशि दस हजार रुपये है | मतलब की बिहार में पुलिसकर्मियों को वर्दी भत्ता के तौर पर 5500 रुपए अधिक मिलता है |
दरअसल , ट्रेवल अलाउंस ( टीए) मामले में भी झारखंड के पुलिसकर्मी पड़ोसी राज्य बिहार से काफी पीछे हैं | झारखंड में 160 से 200 रुपए टीए मिलता है, वहीं , पड़ोसी राज्य में 275 से 375 रुपए टीए मिलता है | इसके साथ ही बिहार के पुलिसकर्मियों को राशन की राशि तीन हज़ार रुपये मिलता है, जबकि झारखंड के पुलिसकर्मियों को दो हज़ार ही मिलता है | फिलहाल झारखंड में पुलिस के आरक्षी और एवं हवलदार को वर्दी भत्ता के रूप में चार हज़ार रुपये मिलते हैं और सहायक अवर निरीक्षक व पुलिस निरीक्षक को पैतालीस सौ रुपये वर्दी भत्ता के रूप में दी जाती है | हालांकि , झारखंड राज्य के पुलिसकर्मियों के विभिन्न भत्तों को पुनरीक्षित करने के संबंध में पुलिस मुख्यालय से मंतव्य सहित स्पष्ट प्रस्ताव की मांग की गई है |