लालू यादव किडनी ट्रांसप्लांट के लिए जाएंगे सिंगापुर, CBI कोर्ट में पासपोर्ट लौटाने की दी अर्जी..

रांची: बिहार के बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव किडनी का इलाज विदेश में कराएंगे। इसके लिए वह सिंगापुर जाना चाहते हैं। जमानत पर अभी जेल से बाहर रहकर इलाज करा रहे लालू प्रसाद की ओर से इसके लिए सीबीआइ की विशेष अदालत में एक याचिका दाखिल की गई है। सोमवार को दाखिल इस याचिका में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने जब्त पासपोर्ट रिलीज करने की मांग की है। याचिका में उनकी ओर से कहा गया है कि वह किडनी की बीमारी से जूझ रहे हैं। इसका इलाज चल रहा है, लेकिन बेहतर इलाज बेहद जरूरी है। इसके लिए वह सिंगापुर जाना चाहते हैं। इसलिए उनका पासपोर्ट शीघ्र रिलीज किया जाए। मालूम हो कि अदालत की ओर से अभी इस पर कोई निर्णय नहीं हुआ है, क्योंकि याचिका आज ही दाखिल की गई है। विदित हो कि झारखंड हाईकोर्ट ने जमानत देने के दौरान राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को निचली अदालत में पासपोर्ट जमा करने की शर्त लगाई थी। जिसके तहत उनका पासपोर्ट सीबीआइ कोर्ट में जमा किया गया है।

इन 16 बीमारियों से जूझ रहे लालू प्रसाद यादव..
मालूम हो कि बिहार के मुख्यमंत्री रह चुके लालू प्रसाद यादव इस समय कुल 16 प्रकार की बीमारियों से जूझ रहे हैं। इस कारण उनका स्वास्थ्य काफी खराब हो चुका है। वह लगातार डाक्टरों की निगरानी में रहते हैं। सजा सुनाए जाने के बाद वाया होटवार जेल रांची रिम्स पहुंचे लालू प्रसाद यादव का इलाज आठ सदस्यीय मेडकिल बोर्ड कर रही थी। वह रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती थे। अचानक तबीयत ज्यादा खराब होने के बाद उन्हें एयर एंबुलेंस से एम्स दिल्ली पहुंचाया गया था। वहां कई दिनों तक उनका इलाज चलता रहा। रांची रिम्स की रिपोर्ट के अनुसार राजद सुप्रीमो को डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, हृदय रोग, प्रोस्टेट का बढ़ना, यूरिक एसिड का बढ़ना, किडनी की बीमारी, किडनी में स्टोन, थैलीसीमिया (रक्त से संबंधित बीमारी), ब्रेन से सम्बंधित बीमारी, दाहिने कंधे की हड्डी में दिक्कत, पैर की हड्डी की समस्या, आंख में दिक्कत, POST AVR (हृदय से सम्बंधित) आदि बीमारियों की शिकायत है। लालू यादव को दांत संबंधित बीमारी भी थी। रांची रिम्स में ही उनका इलाज हुआ था। दांत दर्द से वह अक्सर परेशान रहा करते थे। इलाज के बाद अब दांत दर्द से वह परेशान नहीं हैं। रांची रिम्स में इलाज के दौरान डाक्टरों की अक्सर शिकायत रहती थी कि लालू प्रसाद यादव खाने-पीने में परहेज नहीं कर रहे हैं। इस कारण उनकी बीमारी नियंत्रित नहीं हो रही है। खैर, एम्स दिल्ली में इलाज के बाद से वह काफी स्वस्थ महसूस कर रहे हैं। यही वजह है कि इन दिनों पटना की राजनीति में भी थोड़ा-बहुत सक्रिय नजर आ रहे हैं।

झारखंड में ही हैं अभी लालू प्रसाद यादव..
लालू प्रसाद इस समय झारखंड में ही मौजूद हैं। वह पलामू आए हुए हैं। वहां स्थानीय अदालत में वह 8 मई 2022 को आत्मसमर्पण करने वाले हैं। मामला चुनाव आचार संहिता उल्लंघन से संबंधित है। चुनाव के दौरान उन्होंने एक खेत में हेलीकॉप्टर उतार दिया था। चुनाव आयोग ने इसे आदर्शन चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इस मामले में कई बार अदालत की ओर से लालू प्रसाद यादव को नोटिस भेजा गया, लेकिन वह कोर्ट में उपस्थित नहीं हुए। अदालत ने उन्हें आखिरी मौका दिया है। अब वह आठ मई को स्थानीय अदालत में आत्मसमर्पण करेंगे। कोर्ट तय करेगा कि उन्होंने जानबूझ कर हेलीकॉप्टर उतारा था या गलती से ऐसा हुआ। अगर जानबूझकर ऐसा करने की बात पुष्ट हो गई तो अदालत उन्हें सजा भी सुना सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×