रांची : शनिवार को लालू यादव ने की कई नेता से मुलाक़ात..

आरजेडी के अध्यक्ष लालू प्रसाद से मिलने शनिवार को कई नेता पहुंचे हैं। इनमें पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता सुबोधकांत सहाय भी शामिल हैं। इसके अलावा बिहार से और दो नेता पहुंचे हैं। गया जिले के गुरुआ से विधानसभा सदस्य विनय यादव और नालंदा जिले के इस्लामपुर से बिहार विधान सभा के सदस्य राकेश रोशन भी लालू दरबार में पहुंचे हैं।

विधायक राकेश रोशन ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद अपने सुप्रीमो लालू यादव का आशीर्वाद लेने आया हूं। उन्होंने यह भी कहा कि लालू जी बीमार हैं। उनके स्वास्थ्य का हाल-चाल लूंगा। साथ ही कहा कि बिहार की जनता ने हमें जिताने का काम किया है, मगर जानबूझ कर हमें विपक्ष में बैठाया गया है।

इस्लामपुर के विधायक राकेश रोशन की धर्मपत्नी मंजू रोशन भी लालू यादव से मिलने पहुंची। हालांकि, विधायक की पत्नी को लालू प्रसाद यादव से मिलने के लिए नहीं दिया गया। इसपर उन्होंने कहा कि काफी उम्मीद लेकर अपने पति के साथ यहां आई थी। लालू यादव बड़े नेता हैं। लालू यादव से मुलाकात के लिए सप्ताह में 2 दिन होना चाहिए। विधायक की पत्‍नी ने कहा कि लालू से मिलने वाले कोई अपराधी नहीं होता बल्कि पार्टी के नेता और कार्यकर्ता ही होते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×