कोरोना वायरस के खिलाफ फ्रंटलाइन वर्कर के रूप में काम कर रही झारखंड पुलिस के कर्मी और पदाधिकारी इसकी चपेट में है। कोडरमा के एसपी मोहम्मद एहतेशाम सहित राज्य पुलिस के 128 जवान व पदाधिकारी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका विभिन्न जगहों पर इलाज चल रहा है। संक्रमितों में सबसे अधिक 41 विशेष शाखा के हैं, जहां 26 दारोगा कोविड-19 से संक्रमित हैं। संक्रमितों में दूसरे स्थान पर झारखंड जगुआर है, जहां के 11 पदाधिकारी-जवान इस वायरस की चपेट में हैं। संक्रमितों में दो एसपी, तीन डीएसपी, 11 इंस्पेक्टर, 31 दारोगा, 12 एएसआइ, 9 हवलदार, 53 सिपाही, दो चालक व पांच चतुर्थवर्गीय कर्मचारी शामिल हैं।
गौरतलब है राज्य में कोरोना संक्रमण का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। संक्रमण की चपेट में आए मरीजों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। ऐसे में अस्पतालों में बेड न मिलने से मरीजों की मौत भी हो रही है। राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने भी स्वास्थ्य विभाग को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का आदेश दिया है।