जज उत्तम आनंद का आज यानी उनके पहले पुण्यतिथि के दिन होगा न्याय!

धनबाद: धनबाद के उत्तम आनंद हत्याकांड का फैसला आज आने वाला है. एक साल पूर्व जज उत्तम आनंद की हत्या आज ही के दिन की गयी थी और न्याय भी आज ही मिलने की संभावना है. गौरतलब है कि रणधीर वर्मा चौक के समीप मॉर्निंग वॉक कर रहे जज को एक ऑटो ने टक्कर मार दी थी. पुलिस की जांच और सीसीटीवी को ध्यान से देखने से ऑटो चालक का पता चला. जिसके बाद धनबाद पुलिस ने कार्रवाई करते उसे धर दबोचा.

जज उत्तम आनंद की जहां आज पुण्यतिथि मनायी जाएगी. वहीं, उनकी आज ही के दिन यानी 28 जुलाई 2021 को हत्या कर दी गयी थी. जिसकी सुनवाई सीबीआई की विशेष कोर्ट में चली. न्यायधीश रजनीकांत पाठक ने इस मामले को सुनने के बाद फैसला सुनाने का निर्णय लिया.

वहीं, बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता कुमार विमलेंदु ने लिखित बहस दायर कर दी. आपको बता दें कि ऑटो चालक लखन वर्मा व उसके सहयोगी राहुल वर्मा फिलहाल जेल में बंद है. अदालत ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध आरोप गठित कर केस करने का विचार किया है. सीबीआई की विशेष लोक अभियोजक अमित जिंदल जो अभियोजन पक्ष की ओर से हैं, उन्होंने 169 गवाहों में से 58 गवाहों की गवाही करायी थी.

मोबाइल कंपनियों के नोडल ऑफिसर का बयान दर्ज
रिलायंस जियो के नोडल ऑफिसर प्रभात झा, गोविंदपुर सिटी फ्यूल पेट्रोल पंप के नोजलमैन शमशेर अली व एयरटेल के नोडल ऑफिसर निर्भय कुमार सिन्हा की गवाही अभियोजन पक्ष से सीबीआइ के विशेष लोक अभियोजक अमित जिंदल ने करायी. दोनों अभियुक्त लखन वर्मा व राहुल वर्मा के मोबाइल का सेल, आइडी, कैफ और सीडीआर के बारे प्रभात झा व निर्भय कुमार सिन्हा ने अदालत को बताया. जबकी, नोजलमैन ने उनके सीसीटीवी फुटेज को अदालत को दिखाया और कहा कि ऑटो में इन्होंने 200 रुपये का डीजल भरवाया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×