जेपीएससी की परीक्षा की तैयारी रहे अभ्यर्थियों का इंतजार आखिरकार सोमवार को खत्म हो गया| आयोग ने चार साल की एक साथ हो रही परीक्षा के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है| इसके तहत विभिन्न सेवाओं के 252 पदों पर प्रारंभिक परीक्षा ली जाएगी| आपको बता दें कि ये परीक्षा वर्ष 2017 से 2020 तक के लिए ली जा रही है|
अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए 15 फरवरी से 15 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन भरना होगा। वहीं परीक्षा शुल्क के भुगतान के लिए 16 मार्च तक का समय दिया गया है। आयोग ने प्रारंभिक परीक्षा के लिए संभावित तिथि 2 मई तय की है, जबकि सितंबर महीने के चौथे सप्ताह से मुख्य परीक्षा शुरू हो सकती है। जेपीएससी की ये परीक्षा हाल ही में गठित नियमावली के तहत ली जाएगी।
सबसे ज्यादा पद झारखंड नगरपालिका सेवा (नगर आयुक्त, कार्यपालक पदाधिकारी) के लिए निकाले गए हैं जिसकी संख्या 65 है| इसके अलावा झारखंड प्रशासनिक सेवा, उप समाहर्ता के लिए 44, झारखंड पुलिस सेवा, पुलिस उपाधीक्षक के 40 पद, जिला समादेष्टा के लिए 16, कारा अधीक्षक के 2 पद, झारखंड शिक्षा सेवा वर्ग (2) में 41 पद, झारखंड निबंधन सेवा, अवर निबंधक में 10 पद, सहायक निबंधक के लिए 06, सामाजिक सुरक्षा सेवा, सहायक निदेशक हेतु 02 पद, नियोजन पदाधिकारी के लिए 09 पद तथा प्रोबेशन पदाधिकारी – 17 पर रिक्तियां निकाली गई है|
अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट www.jpsc.gov.in पर जाकर परीक्षा से संबंधित नोटिफिकेशन प्राप्त कर सकते हैं|
बता दें कि बीते सप्ताह हुई कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री ने ये कहा था कि चार जेपीएससी की परीक्षा एक साथ आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा था कि इसके लिए एक सप्ताह में विज्ञापन जारी कर दिया जाएगा। इसी के तहत सोमवार को सिविल सेवा परीक्षा का विज्ञापन जारी कर दिया गया है।