जेपीएससी ने की भूतत्व निदेशालय में पदाधिकारियों की नियुक्ति की अनुशंसा..

झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने विज्ञान पदाधिकारी के पद के लिए हुई परीक्षा का अंतिम परिणाम बुधवार को जारी कर दिया है। खान एवं भूतत्व विभाग के अधीन भूतत्व निदेशालय में विज्ञान पदाधिकारी के पद के लिए परीक्षा हुई थी। इसमें उत्तीर्ण पांच पदों के लिए अनुसूचित जनजाति श्रेणी से अनुक्रमांक 31700004, 31700011 तथा 31700040, एससी श्रेणी से 31700070 और अत्यंत पिछड़ा वर्ग श्रेणी से अनुक्रमांक 31700072 वाले अभ्यर्थियों की नियुक्ति की अनुशंसा कर दी गई है।

रिनपास निदेशक की नियुक्ति के लिए नियमावली में होगा संशोधन

रांची में कांके स्थित “रांची तंत्रिका मनोचिकित्सा एवं संबद्ध विमेंज्ञान संस्थान (रिनपास)” के निदेशक पद के लिए बार-बार विज्ञापन प्रकाशित होने के बावजूद अभ्यर्थियों के आवेदन नहीं मिलने से तंग आकर राज्य सरकार ने इन पदों पर नियुक्ति हेतु चिकित्सकों को आकर्षित करने के लिए नियुक्ति नियमावली में संशोधन करने का निर्णय लिया है। पिछली बार वर्ष 2019 में नियुक्ति के लिए विज्ञापन प्रकाशित होने के बाद सिर्फ दो अभ्यर्थियों के आवेदन आए थे जिस कारण कोई भी नियुक्ति नहीं हो सकी थी। इससे पहले, देश के दूसरे राज्यों में स्थित मनोचिकित्सा संस्थानों को भी विज्ञापन भेजकर वहां से चिकित्सकों से आवेदन मांगे गए थे, लेकिन किसी चिकित्सक ने इस पद के लिए रुचि नहीं दिखाई। नियमावली संशोधन को लेकर 21 जून तक चिकित्सकों एवं अन्य लोगों से सुझाव मांगे गए हैं।

टीएसी के सदस्यों का जल्द मनोनयन करेंगे सीएम जनजातीय परामर्शदातृ समिति (टीएसी) के गठन से संबंधित फाइल कल्याण विभाग द्वारा मुख्य सचिव के माध्यम से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भेज दी गई है। टीएसी के गठन से संबंधित प्रस्ताव पर विभागीय मंत्री चंपई सोरेन ने स्वीकृति प्रदान की जिसके बाद फाइल मुख्यमंत्री को सदस्यों के मनोनयन के लिए भेज दी गई है। नई नियमावली के तहत मुख्यमंत्री टीएसी के अध्यक्ष तथा विभागीय मंत्री उपाध्यक्ष होंगे। राजभवन द्वारा मांगे जाने पर इसकी नियमावली की मूल फाइल विभागीय मंत्री की स्वीकृति के बाद मुख्य सचिव के माध्यम से भेज दी गई है।