JPSC Exam 2021: GS पेपर के 3 प्रश्न पर उठे सवाल..

रविवार को संपन्न हुए JPSC परीक्षा में तीन प्रश्न के सही विकल्प नहीं रहने पर सवाल उठने लगे हैं. अभ्यर्थी समेत एक्सपर्ट ने कहा कि बुकलेट B में दिये गये तीन सवाल का सही विकल्प मौजूद नहीं था. इसके तहत पहला प्रश्न ह्यूमन राइट कमीशन के वर्तमान चेयरमैन के बारे में पूछा गया है. इसका उत्तर एके मिश्रा हैं, जो विकल्प में था ही नहीं. इसी तरह दूसरा प्रश्न निम्नलिखित में से किस परमाणु ऊर्जा संयंत्र की स्थापित क्षमता सर्वाधिक है. जवाब में कुंडाकुलम होना चाहिए था, लेकिन इसका विकल्प भी जवाब में शामिल नहीं था. वहीं, तीसरा सवाल इतिहास में क्रम बनाने का था जिसका विकल्प ADCB होना चाहिए था. ये विकल्प भी जवाब में मौजूद नहीं था.

इस संदर्भ में एक अभ्यर्थी से जब पूछा गया, तो उसने बताया कि ये तीन सवाल में मेरे साथ कई अभ्यर्थियों को भी संदेह था. वहीं, एक्सपर्ट भी मानते हैं कि जनरल स्टडीज के इतिहास और करेंट अफेयर के पेपर में पूछे गये तीन सवाल का विकल्प गलत है.

मालूम हो कि JPSC द्वारा 252 पदों के लिए 4 सिविल सेवा की परीक्षा रविवार को ली गयी. इसके तहत 7वीं, 8वीं, 9वीं और 10वीं की प्रारंभिक परीक्षा की पीटी परीक्षा आयोजित हुई. कुल 3,69,327 परीक्षार्थियों के लिए राज्य के 24 जिलों में 1102 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे. पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक हुई, वहीं दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक आयोजित हुई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×