रांची : केंद्रीय मंत्रिमंडल में हुए फेरबदल के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा ने बीजेपी पर निशाना साधा है। किसी का नाम लिए बगैर झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने आरोप लगाया कि बीजेपी में तीस-चालीस सालों ने काम कर रहे कार्यकर्ताओं को सम्मान नहीं मिल रहा है, लेकिन स्वार्थवश दूसरे दलों से आने वाले लोगों को भाजपा मंत्री बना रही है। साथ ही उन्होंने बीजेपी को बाहरी जनों की पार्टी बताते हुए कहा कि यह उनकी पीड़ा नहीं, बल्कि बीजेपी से कई वर्षों से जुड़े रहने वाले नेताओं और कार्यकर्ताओं की पीड़ा है।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 2015 के बाबूलाल मरांडी ने आरोप लगाया था कि झामुमो से भाजपा में जाने वाले विधायक को 2 करोड़ रूपये दिए गए। उन्होंने एक पत्र जारी कर सबके नाथ बताए थे और किन विधायकों को किसने और किस नेता की निगरानी में पैसे दिए। उन आरोपों पर बाबूलाल मरांडी को भी एक बार फिर अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए।