सिमडेगा में आज देर शाम हटिया से राउरकेला जा रही पैसेंजर ट्रेन का इंजन बोगी से अलग होकर कानारोवा स्टेशन के करीब 700 मीटर दूर देवनदी में जा गिरा। गनीमत यह रही इस दुर्घटना में ट्रेन में सवार करीब 200 यात्री बाल-बाल बच गए। वहीं ट्रेन के ड्राइवर और संचालक को हल्की चोटें आयी है।
घटना के संबंध में बताया गया कि हटिया-राउरकेला रेल खंड में हटिया-राउरकेला पैसेंजर ट्रेन बानो से निर्धारित समय से देर से खुली। इसके बाद वह कनरंवा स्टेशन के 526/7-8 पोल के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। बताया जाता है कि केबिन मैन के गलती के कारण ट्रेन दूसरे ट्रैक में चली गयी जिससे ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई तथा ट्रेन का इंजन देव नदी में गिर गया।
बताया जाता है कि इस ट्रेन में 200 से अधिक यात्री सफर कर रहे थे। इधर, रेलवे के पदाधिकारी राहत और बचाव कार्य में जुट गए हैं। फिलहाल, इस ट्रैक पर ट्रेनों का आवागमन रोक दिया गया है। ट्रैक क्लियर होने के बाद ही इस ट्रैक पर ट्रेनों का परिचालन हो पायेगा। वहीं, आला अधिकारी इस दुर्घटना के असल कारणों का पता लगाने की भी कोशिश कर रहें हैं। उन्होंने अभी इस मामले पर कुछ भी कहने से इंकार किया है।