रांची: झारखंड की सियासत एक बार फिर गरमा गई है. झारखंड के बोर्डों से कांग्रेस विधायक जय मंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह का एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. हर जगह फोटो की चर्चा हो रही है. यह फोटो असम के संसदीय कार्य मंत्री पीयूष हजारिका ने शेयर की है. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि फेक FIR असम के सीएम के खिलाफ दर्ज कराने से पहले अनूप सिंह को कानून का सामना करना चाहिए. बता दें कि पीयूष हजारिका के इस ट्वीट को असम के मुख्यमंत्री ने री-ट्वीट किया है.
हजारिका ने अपने ट्वीट के साथ शेयर की कुछ तस्वीरें..
हजारिका ने अपने ट्वीट में साफ लिखा है कि कुमार जय मंगल सिंह ने तथ्य ही आरोप लगाया है कि गिरफ्तार हुए झारखंड के तीनों MLA ने उन्हें हेमंत विश्वा से मुलाकात करने का प्रलोभन दिया था. साथ ही उन्होंने कुछ तस्वीर भी शेयर की है. जिसमें कांग्रेस विधायक जय मंगल सिंह के साथ आसाम के सीएम हेमंत विश्वा और आसाम के केंद्रीय कोयला मंत्री पहलाद जोशी है. बता दें कि पीयूष हजारिका ने या ट्वीट सुबह 9:00 बजे की थी. जिसे असम के सीएम हेमंत विश्वा ने भी री-ट्वीट भी किया है.
सीएम हेमंत सोरेन को थी जानकारी..
जब इस वायरल तस्वीर के बारे में अनूप सिंह से पूछताछ की गई तो उन्होंने कहा कि 26 जुलाई को मैं दिल्ली के 11 अकबर रोड में प्रह्लाद जोशी से मिला था. इंटक को कोल इंडिया ने बैन किया हुआ है, इसी सिलसिले में प्रह्लाद जोशी से मुलाकात हुई थी. हेमंत विश्वा सरमा ने मुलाकात के लिए पैरवी की थी. इस मुलाकात के पहले प्रभारी अविनाश पांडे और सीएम हेमंत सोरेन को भी जानकारी दी थी. हेमंत विश्व जी से 20 साल पुराने संबंध रहे हैं . हेमंत विश्व के जवाब का इंतजार कीजिए.
मंत्री पद का दिया प्रलोभन..
यह तस्वीर सुबह से सोशल मीडिया पर इसलिए वायरल हो रही है क्योंकि बंगाल कैश के साथ ही जब कांग्रेस के तीन विधायक पकड़े गए थे उस के दूसरे दिन अनूप सिंह ने रांची के अरगोड़ा थाना में एक एफ आई आर दर्ज कराया था और बताया था कि गिरफ्तार किए गए विधायकों ने उन्हें फोन किया था और उन्हें 10 करोड़ के साथ मंत्री पद का भी ऑफर दिया था. एफआईआर में अभी कहां है क्यों नहीं विधायकों ने यह भी आश्वासन दिया था कि उन्हें आसाम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व शर्मा से मुलाकात करेंगे.