पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए इस्तेमाल होगी झारखंड के ईवीएम और वीवीपैट मशीन..

पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोर पकड़ रही हैं। हालांकि भारत निर्वाचन आयोग ने अभी चुनाव तरिखों का ऐलान नहीं किया है लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि मई-जून में चुनाव हो सकते हैं। इसी के मद्देनजर पश्चिम बंगाल के पड़ोसी राज्यों के जिलों से ईवीएम मशीनें मंगाई जा रही हैं। धनबाद में वेयरहाउस से ईवीएम निकालकर तैयार किया जा रहा है।

उपायुक्त की उपस्थित में खोला गया स्ट्रांग रूम
धनबाद जिला प्रशासन को खाली ईवीएम व वीवीपैट भेजने का निर्देश मिला है। इसी के तहत बुधवार को प्रशासन द्वारा स्ट्रांग रूम से खाली ईवीएम व वीवी पैट निकलवाया गया।उपायुक्त सह जिला निर्वाची पदाधिकारी उमाशंकर सिंह स्वयं पूरे अमले के साथ वहां मौजूद रहे। वहीं बाघमारा विधायक ढुलू महतो व कांग्रेस नेता व उनके प्रतिद्वंद्वी जलेश्वर महतो भी इस दौरान वहां उपस्थित रहे। यहां से करीब 237 ईवीएम व वीवीपैट मशीन निकाले गए।

क्यों थी नेताओं की उपस्थिति
आपको बता दें कि जलेश्वर महतो की ओर से चुनौती देने के बाद से ही बाघमारा चुनाव परिणाम उच्च न्यायालय में विचाराधीन है। ऐसे में बाघमारा चुनाव में इस्तेमाल ईवीएम व वीवीपैट अबतक सुरक्षित रखे गए हैं। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जब प्रशासन ने ईवीएम व वीवीपैट निकलवाने की प्रक्रिया शुरू की तो ये अफवाह फैली कि बाघमारा के ईवीएम निकलवाए जा रहे हैं। जलेश्वर महतो ने इसका प्रतिवाद भी किया था। लिहाजा दोनों ही नेताओं को भरोसे में लेकर खाली ईवीएम निकलवाए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×