राज्य के सात आइएएस अधिकारियों का तबादला राज्य सरकार ने कर दिया है। कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना के अनुसार वरिष्ठ आइएएस अधिकारी अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के सचिव केके सोन को अपने कार्यों के अलावा परिवहन आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। सोन के पास अभी परिवहन सचिव का भी प्रभार है। इसके अलावा पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सचिव प्रशांत कुमार को अगले आदेश से सुवर्णरेखा बहुउद्देशीय परियोजना के प्रशासक की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के निदेशक मनोज कुमार को कारा महानिरीक्षक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
दूसरी ओर, कल्याण विभाग में विशेष सचिव मनोज कुमार को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक कोल्हान प्रमंडल का प्रमंडलीय आयुक्त के तौर पर पदस्थापित किया गया है। कारा महानिरीक्षक मनोज कुमार के स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक झारखंड राज्य कृषि विपणन पर्षद का प्रबंध निदेशक बनाया गया है। वहीं घोलप रमेश गोरख को राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन में अभियान निदेशक की जिम्मेदारी दी गई है। दूसरी ओर, झारक्राफ्ट की प्रबंध निदेशक आकांक्षा रंजन को स्थानांतरित करते हुए झारखंड अन्वेषण एवं खनन निगम लिमिटेड में प्रबंध निदेशक के तौर पर पदस्थापित किया गया है।