साहिबगंज सदर अस्पताल में नवनिर्मित पीएसए प्लांट हुआ शुरू..

झारखंड में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने और सभी जरूरी संसाधनों को बढ़ाने का सरकार निरंतर प्रयास कर रही है। कोरोना संक्रमण के इस दौर में मरीजों का समुचित इलाज सुनिश्चित करना सरकार की प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने शुक्रवार को साहिबगंज सदर अस्पताल में नवनिर्मित पीएसए प्लांट का ऑनलाइन उद्घाटन करने के दरमयान ये बातें कहीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि साहिबगज जिले में आरटीपीसीआर लैब के अधिष्ठापन के बाद पीएसए प्लांट और दो कार्डियक एंबुलेंस शुरू होने से स्वास्थ्य क्षेत्र के बेहतर बनाने की दिशा में एक और कदम आगे बढ़े हैं। इसका फायदा न सिर्फ इस जिले बल्कि निकटवर्ती जिले के लोगों को भी मिलेगा। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर सभी राज्यवासियों को ईद की मुबारकबाद दी।

ग्रामीण इलाकों पर सरकार का है विशेष फोकस..
मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में लोग कोरोना का टेस्ट और टीका लगाने से परहेज कर रहे हैं। इसकी वजह उनके बीच फैली तरह-तरह की भ्रांतियां हैं। आज ग्रामीणों के बीच व्याप्त इस भ्रम को तोड़ने की जरूरत है। गांवों में संक्रमण के हो रहे फैलाव पर सरकार की लगातार नजर बनी हुई है। इस बाबत जन प्रतिनिधियों और सभी जिलों के उपायुक्त व अन्य प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ सरकार लगातार संपर्क बनाए हुए है। इस बाबत सांसदों और विधायकों से कई अहम सुझाव भी मिले हैं। हमारी कोशिश है कि सभी की भागीदारी से ग्रामीण इलाकों में कोरोना से निपटने में हम कामयाब होंगे।

आवासीय कार्यालय से किया ऑनलाइन उद्घाटन..
मुख्यमंत्री ने रांची स्थित अपने आवासीय कार्यालय से साहिबगंज सदर अस्पताल में पीएसए प्लांट का उद्घाटन किया। उनके साथ स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, विकास आय़ुक्त-सह-अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य विभाग अरुण कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का और नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव विनय कुमार चौबे मौजूद थे। साहिबगंज से उपायुक्त राम निवास यादव, पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा, उपविकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार, अपर समाहर्ता अनुज कुमार प्रसाद, सिविल सर्जन डॉ अरविंद कुमार, विधायक प्रतिनिधि बरहेट पंकज मिश्रा, अनुमंडल पदाधिकारी साहिबगंज पंकज कुमार साव, मिथिलेश झा आदि जुड़े थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×