झारखंड में विद्यार्थियों पर लाठी चार्ज, विधानसभा घेरने जा रहे छात्रों की प्रशासन से भिड़ंत..

रांची: नियोजन नीति में 60-40 का विरोध कर रहे विद्यार्थियों पर पुलिस ने आज जमकर लाठीचार्ज किया है। जिसके विरोध में विद्यार्थियों ने पुलिस पर पथराव किया। इसमें कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए है। झारखंड के अलग-अलग हिस्से से गुरुवार को विद्यार्थी, विधानसभा का घेराव करने के लिए पहुंच रहे थे। पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार छात्रों का झुंड विधानसभा की ओर बढ़ रहा था। लेकिन, विधानसभा से पहले ही पुलिस ने बैरिकेडिंग कर रास्ता बंद कर दिया था। इससे विद्यार्थियों में आक्रोश का माहौल हो गया, उन्होंने बैरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश की।पुलिस मौके पर पूरी तरह से मौजूद थी और उग्र छात्रों को बैरिकेडिंग तोड़ने से रोक रही थी, बल्कि उन्हें आगे भी नहीं बढ़ने दिया गया। उग्र युवा बैरिकेडिंग की दूसरी तरफ से नारेबाजी करते रहे। सरकार विरोधी नारे लगाये। इसके साथ ही 60:40 नाय चलतो। युवाओं ने कहा कि वे अपना हक लेकर रहेंगे। नेताओं के बच्चे झारखंड पर राज करेंगे और हम और हमारे पिता दिल्ली- बंबई नौकरी करने जायेंगे। ये अब नहीं चलेगा। युवाओं का कहना है कि झारखंड में करीब 2 लाख नौकरी निकलेगी, जिसमें अगर 60-40 वाली नीति लगाई जाएगी तो बाहरी लोग 1 लाख 50 हजार नौकरियां लेंगे। छात्रों का कहना है कि ऐसे में फिर झारखंड के मूल निवासियों को क्या मिलेगा?

60- 40 क्यों ला रही सरकार – विद्यार्थी

विद्यार्थियों ने यह भी कहा कि अब वे जाग गये हैं। सरकार की नीतियों को समझ चुके हैं। छात्रों की एकता में फूट डालने की उनकी मंशा कामयाब नहीं हो सकती। उनका कहना है कि सरकार से कुछ नहीं मांग रहे। केवल अपने लिए नौकरी मांग रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम अब कहीं जाने वाले नहीं है। हमें झारखंड में ही रोजगार चाहिए। छात्रों ने मांग की कि छात्रों के हित में नियोजन नीति लायें। उन्हें लड़ाने की कोशिश न करें। युवा लगातार नारे लगाते रहे है कि 60-40 नाय चलतो, नाय चलतो, नाय चलतो, तो यह नीति फिर क्यों लागू की जा रही है?
एक छात्र का कहना है कि हम अपने अधिकार के लिए लड़ रहे है। हम लड़ते रहेंगे. हम सुसाइड करने वाले लोग नहीं है। हम भगत सिंह के अनुयायी है। उनके बताये रास्ते पर चलेंगे। संघर्ष करेंगे और अपना हक लेकर रहेंगे। कहीं न जाइबो हमनी, यहीं नौकरी करबो। छात्रों ने ओबीसी को भी आरक्षण देने की मांग रखी है। सी और ग्रुप-डी के लिए सीटें आरक्षित करनी होगी। छात्रों ने जातीय जनगणना की भी मांग रखी है।

विद्यार्थियों को आगे बढ़ते देख पुलिस ने किया लाठीचार्ज

छात्रों को पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर विधानसभा जाने से रोका तो खेत के रास्ते विधानसभा की ओर बढ़ रहे छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। छात्रों को पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर विधानसभा जाने से रोक दिया, तो छात्र नारेबाजी करते हुए खेत के रास्ते विधानसभा की ओर जाने लगे। वहां भी पुलिस ने छात्रों को रोकने की कोशिश की। खेत पर पुलिस के साथ छात्रों की भिड़ंत भी हो गयी। छात्र उग्र हुए, तो पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया। छात्रों ने भी वहां पड़े पत्थर से पुलिस पर हमला कर पथराव कर दिया। इसमें कई पुलिसकर्मी जख्मी हो गये। छात्रों को रोकने के लिए पुलिस ने आंसू गैस तक का इस्तेमाल किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *