सिमडेगा में आयोजित 11वीं नेशनल महिला जूनियर हॉकी चैंपियनशिप के उद्घाटन मैच में झारखंड हॉकी का दबदबा रहा. बुधवार को झारखंड हॉकी महिला की टीम ने तमिनलाडु की टीम को 8-1 से पराजित कर बेहतर शुरुआत की. चैंपियनशिप का उद्घाटन सीएम हेमंत सोरेन ने किया. बुधवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे हेलीकॉप्टर से सीएम हेमंत सोरेन सिमडेगा पहुंचे. सबसे पहले श्री सोरेन ने 14 करोड़ की लागत से बनने वाले इंटरनेशनल एस्ट्रोटर्फ कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन किया गया. इसके बाद उन्होंने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. वहीं, सीएम श्री सोरेन मुख्य समारोह स्थल में दीप प्रज्वलित कर 11वीं नेशनल महिला जूनियर हॉकी चैंपियनशिप का आगाज किया.
झारखंड की टीम ने शुरु से ही बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया. फर्स्ट क्वार्टर में ही झारखंड की टीम तमिलनाडु से 3-1 से आगे गो गयी थी. झारखंड की ओर से बैक टू बैक दो गोल किए गए. दो गोल होने के बाद तमिलनाडु की टीम ने वापसी की कोशिश की तथा एक गोल मार दिया. उसकी ओर से पहला गोल करते ही कुछ ही देर बाद झारखंड ने एक और गोल कर दिया. इसके बाद 3-1 से बढ़त बना ली जिसे फर्स्ट क्वार्टर तक बरकरार रखा. सेकंड क्वार्टर में भी झारखंड का बेहतरीन प्रदर्शन बना रहा. सेकंड क्वार्टर शुरू होने के कुछ देर बाद ही झारखंड की टीम ने चौथा गोल कर दिया. थोड़े-थोड़े अंतराल पर झारखंड की टीम ने दो और गोल किए और टीम को सेकंड हाफ के खत्म होने तक 6-1 से आगे कर दिया. थर्ड क्वार्टर में झारखंड की ओर से एक गोल किया गया. तमिलनाडु की ओर से इस दौरान कोई गोल नहीं किया जा सका. चौथे क्वार्टर में भी तमिलनाडु की टीम वापसी की कोशिश करती रही. इस दौरान भी झारखंड की टीम ने गोल कर विरोधी टीम पर दबाव बढ़ाया. एक और गोल कर दिया. अंततः झारखंड ने 8-1 की बढ़त बना ली. झारखंड की ओर से प्रमोदनी लकड़ा ने 3, रजनी केरकेट्टा ने 2, महिमा टेटे, किरण बाड़ा और निक्की कुल्लू ने 1-1 गोल किये.