1 मई से टीकाकरण का तीसरा दाैर शुरू हो रहा है। इसमें केंद्र ने राज्य सरकारों की भूमिका बढ़ी दी है। अब राज्य सरकार सीधे टीका बनाने वाले कंपनियों से खरीदारी कर सकेंगे। टीका का खर्च राज्य सरकारों को उठाना होगा। 1 मई से टीका 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों को लगना है। बिहार और यूपी जैसे राज्य अपने-अपने नागरिकों को मुफ्त में टीका देने का एलान कर चुके हैं। इसके बाद झारखंड सरकार भी विचार कर रही है। सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एक-दिनों में टीकाकरण पर बड़ी घोषणा कर सकते हैं। इसके लिए उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से विचार-विमर्श किया है।
एक दो दिन में राज्य सरकार वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों से बात करेगी और जल्द ही राज्य में कोरोना की वैक्सीन बड़ी खेप आएगी। बता दें कि गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उच्चस्तरीय बैठक की। राज्य के मेडिकल कॉलेजों के निदेशक, सुपरिटेंडेंट और निजी अस्पतालों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई। इस दौरान कोरोना को लेकर व्यवस्थाओं पर विचार-विमर्श किया गया। ये बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की गई।